Advertisement
  • होम
  • खेल
  • MS Dhoni Ziva Cute Video: जीवा ने पापा महेंद्र सिंह धोनी से पूछा कहां रहते हो, माही बोले मैं बस में रहता हूं, मेरा घर नहीं है

MS Dhoni Ziva Cute Video: जीवा ने पापा महेंद्र सिंह धोनी से पूछा कहां रहते हो, माही बोले मैं बस में रहता हूं, मेरा घर नहीं है

MS Dhoni Ziva Cute Video: महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा अपनी नटखट और चंचल स्वभाव के कारण जानी जाती है. एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी अपनी नन्हीं जीवा के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. जिनमें वह बड़े मजाकिया अंदाज में एमएस धोनी से सवाल पूछती है. धोनी अपनी बेटी के हर सवाल का जवाब देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो धोनी और उनकी बेटी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
MS Dhoni Ziva Cute Video : Former Indian Cricket Team captain Mahendra Singh Dhoni Daughter Ziva ask where do live MS Dhoni replied I live in bus and I have no home
  • December 23, 2018 3:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

रांची. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धांसू विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. एमएस धोनी अपनी बेटी जीवा से बेइम्तहां प्यार करते हैं. नन्हीं जीवा के नटखट क्यूट फोटो और वीडियो महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इन फोटो और वीडियो में छोटी सी जीवा की चंचलता देखती ही बनती हैं. जीवा कभी अपने पापा के साथ जिम करती नजर आती हैं तो कभी पापा से गिनती सीखती तो कभी पापा धोनी को डांस के स्टेप भी सिखाती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एमएस धोनी और जीवा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जीवा अपने पापा से बात करती दिख रही हैं और धोनी बेटी जीवा बातों का जवाब दे रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी और जीवा का ये प्यारा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने शेयर किया है. इस वीडियो में जीवा अपने पापा महेंद्र सिंह धोनी से पूछ रहीं है कि आप कहां रहते हो, जीवा के प्रश्न के जवाब में माही कह रह हैं कि मैं बस में रहता हूं मेरा घर नही है. धोनी इसके बाद जीवा से पूछते हैं तुम्हारा घर कहां तो जीवा कहती है मेरा घर तो बहुत पास है. इसके बाद जीवा अपने घुंघराले बालों को पकड़ रही हैं और दूसरी जगह लेकर चलने के लिए पापा से कह रही हैं. बता दें इससे पहले जीवा के कुछ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. एक वीडियो में जीवा अपने पापा से भोजपुरी में बात करते हुए कह रही थीं कइसन बा जिसके बाद में एमएस धोनी ने उन्हें जवाब दिया था.

https://www.instagram.com/p/BrnkqcKB4y1/

आपको बता दें महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. वह एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिसके लिए वह जाने जाते हैं. जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में और ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टी20 सीरीज में उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाते नजर आएंगे.

Kapil Dev Calls MS Dhoni Greatest: ना विराट कोहली ना सचिन तेंदुलकर, कपिल देव ने महेंद्र सिंह धोनी को बताया भारत का महानतम क्रिकेटर

MS Dhoni Tie Up Sakshi Sandals: साक्षी ने पहनवाए महेंद्र सिंह धोनी से सैंडल, फैंस बोले-माही भाई के भोलेपन का फायदा मत उठाओ

Tags

Advertisement