MS Dhoni Singing Video In Army Camp: जम्मू कश्मीर में जारी तनाव के बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन आर्मी के बीच फौजी के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. धोनी सिर्फ सेना की वर्दी में ड्यूटी ही नहीं कर रहे हैं बल्कि दिल जीतने का भी काम कर रहे हैं. आये दिन कश्मीर से धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अलग-अलग रोल निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं. आये दिन वायरल हो रहे सोशल मीडिया में महेंद्र सिंह धोनी कभी टेरिटोरियल आर्मी के सैनिकों के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं, तो कभी जवानों के जूतों की पॉलिश करते नजर आ रहे हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड के गाने गाते दिख रहे हैं और सैनिकों के बीच जोश बढ़ाते नजर आ रहे हैं.
धोनी इस समय अपनी बटालियन 106 टेरिटोरियल बटालियन (पैरा) जिसमें वो लेफ्टिनेंट कर्नल हैं के साथ जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात है. धोनी 15 अगस्त तक एक आम सैनिक की तरह पेट्रोलिंग, गॉर्डिंग, पोस्ट ड्यूटी निभाते नजर आएंगे. धोनी ने 31 जुलाई 2019 को जम्मू कश्मीर में ड्यूटी संभाली थी. वर्ष 2011 में सेना से जुड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी 2015 में आगरा ट्रेनिंग कैंप में सेना के विमान से पांच पैराशूट जंप लगाकर क्वालिफाइड पैराटूपर बन गए थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी सेना की वर्दी पहनी हुई है और मंच पर बैठकर मशहूर सिंगर मुकेश के सुपरहिट गानों मैं पल दो पल का शायर हूं और कभी कभी जैसे गाने गाते नजर आ रहे हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा धोनी का ये वीडियो काफी पुराना लेकिन धोनी की जारी आर्मी ट्रेनिंग की वजह से ये वीडियो दोबारा सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महेंद्र सिंह धोनी जूते पॉलिश करते हुए तस्वीर वायरल हुई थी. ड्यूटी संभालने के बाद कैप्टन कूल के नाम से मशहूर रहे महेंद्र सिंह धोनी की झलक रविवार को दिखी थी. इसमें वे सेना के साथियों के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में वो फौजी के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को निभाते नजर आ रहे हैं. धोनी का ये वीडियो काफी धूम मचा रहा है.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…