नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा न की हो, लेकिन 15 सितंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हो रही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचो का सीरीज उन्हें चुने जाने की संभावना कम है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन संभवतः 4 सितंबर को किया जाएगा. टी20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 15 सितंबर को खेला जाएगा उसके बाद दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली में तीसरा और अंतिम मैच 22 सितंबर को बेंगलुरू में खेला जाएगा.
हाल ही में वेस्टइंडीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज का 3-0 से सूफड़ा साफ किया. इस मामले में ऐसा माना जा है कि चयनकर्ता 2020 क्रिकेट विश्व कप को देखते हुए उसी टीम को रिटेन करना चाहेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई के सीनियर ऑफिसर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 क्रिकेट विश्व कप से पहले टीम इंडिया महज 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी, इसलिए चयनकर्ताओं का विजन बहुत स्पष्ट रहेगा ये आगे बढ़ने का समय है. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि चयनकर्ता लिमिटेड ओवर्स के लिए तीन विकेटकीपर का पूल तैयार कर रहे हैं.
अभी ये स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई और सिलेक्शन कमेटी वेस्टइंडीज दौरे की तरह इस बार भी धोनी से बात करेगी. वेस्टइंडीज टूर से पहले टीम महेंद्र सिंह धोनी ने बीसीसीआई से कहा था कि उन्हें कम से कम 2 महीने के लिए टीम में न चुना जाए. क्योंकि वह सेना में जाकर ट्रेनिंग लेना चाहते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक रिटायरमेंट लेना व्यक्तिगत फैसला है, इससे सिलेक्टर्स का कुछ लेना देना नहीं है. लेकिन चयनकर्ताओं के पास 2020 टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोडमैप तैयार करने का पूरा अधिकार है और इसलिए ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाएगा. हाल ही में बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने धोनी का समर्थन करते हुए कहा था कि वह लिमिटेड ओवर के फॉरमेट में सबसे अच्छे फिनिशर हैं. लेकिन उन्होंने पंत का समर्थन भी किया.
एमएसके प्रसाद ने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं एमएस धोनी आज भी टी20 और वनडे के बेस्ट फिनिशर हैं. जबकि दूसरे विकेटकीपर भी लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट विश्व कप 2019 में टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूम में प्रमुख स्ट्रैंथ थे. प्रसाद के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…