Advertisement
  • होम
  • खेल
  • MS Dhoni Selection Dilemma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी के चयन पर संशय बरकरार, तो क्या समाप्त हो जाएगा माही का क्रिकेट करियर?

MS Dhoni Selection Dilemma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी के चयन पर संशय बरकरार, तो क्या समाप्त हो जाएगा माही का क्रिकेट करियर?

MS Dhoni Selection Dilemma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा न की हो लेकिन 15 सितंबर से शुरू होने वाली भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में उन्हें टीम में सिलेक्ट किया जाना मुश्किल है. क्योंकि चयनकर्ता टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम तैयार करना चाहते हैं. हालांकि अभी तक सिलेक्टर्स ने एमएस धोनी से किसी तरह की बात नहीं की है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 4 सिंतबर को टीम इंडिया की घोषणा की जा सकती है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें दो महीने तका टीम इंडिया में न सिलेक्ट किया जाए वह आर्मी में जाकर ट्रेनिंग लेना चाहते हैं. इसके बाद धोनी ने जम्मू-कश्मीर जाकर ट्रेनिंग ली थी.

Advertisement
MS Dhoni Selection Dilemma
  • August 28, 2019 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा न की हो, लेकिन 15 सितंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हो रही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचो का सीरीज उन्हें चुने जाने की संभावना कम है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन संभवतः 4 सितंबर को किया जाएगा. टी20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 15 सितंबर को खेला जाएगा उसके बाद दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली में तीसरा और अंतिम मैच 22 सितंबर को बेंगलुरू में खेला जाएगा.

हाल ही में वेस्टइंडीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज का 3-0 से सूफड़ा साफ किया. इस मामले में ऐसा माना जा है कि चयनकर्ता 2020 क्रिकेट विश्व कप को देखते हुए उसी टीम को रिटेन करना चाहेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई के सीनियर ऑफिसर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 क्रिकेट विश्व कप से पहले टीम इंडिया महज 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी, इसलिए चयनकर्ताओं का विजन बहुत स्पष्ट रहेगा ये आगे बढ़ने का समय है. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि चयनकर्ता लिमिटेड ओवर्स के लिए तीन विकेटकीपर का पूल तैयार कर रहे हैं.

https://youtu.be/_iwdJLtGYg4

अभी ये स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई और सिलेक्शन कमेटी वेस्टइंडीज दौरे की तरह इस बार भी धोनी से बात करेगी. वेस्टइंडीज टूर से पहले टीम महेंद्र सिंह धोनी ने बीसीसीआई से कहा था कि उन्हें कम से कम 2 महीने के लिए टीम में न चुना जाए. क्योंकि वह सेना में जाकर ट्रेनिंग लेना चाहते हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक रिटायरमेंट लेना व्यक्तिगत फैसला है, इससे सिलेक्टर्स का कुछ लेना देना नहीं है. लेकिन चयनकर्ताओं के पास 2020 टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोडमैप तैयार करने का पूरा अधिकार है और इसलिए ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाएगा. हाल ही में बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने धोनी का समर्थन करते हुए कहा था कि वह लिमिटेड ओवर के फॉरमेट में सबसे अच्छे फिनिशर हैं. लेकिन उन्होंने पंत का समर्थन भी किया.

एमएसके प्रसाद ने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं एमएस धोनी आज भी टी20 और वनडे के बेस्ट फिनिशर हैं. जबकि दूसरे विकेटकीपर भी लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट विश्व कप 2019 में टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूम में प्रमुख स्ट्रैंथ थे. प्रसाद के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.

MS Dhoni New Look Photo Video: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, देखें वीडियो

BCCI on S Sreesanth Life Ban: बीसीसीआई से भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत को बड़ी राहत, सितंबर 2020 में हट जाएगा आजीवन प्रतिबंध

Tags

Advertisement