मेलबर्न. भारत ने 70 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत में बेहद अहम रोल रहा महेंद्र सिंह धोनी का, जिन्होंने न सिर्फ बल्ले बल्कि विकेटों के पीछे भी कंगारूओं का शिकार किया. 3 मैचों की वनडे सीरीज में 193 रन बनाने वाले धोनी को मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया. इसी के साथ उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. मैन न द सीरीज अवॉर्ड पाने वाले धोनी सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
37 साल और 195 दिन की उम्र में धोनी ने यह पुरस्कार हासिल किया है. इससे पहले यह अवॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्हें साल 1987 में मैन ऑफ द सीरीज खिताब 37 साल 191 दिन की आयु में मिला था. सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब पाने में धोनी (7) अब विराट कोहली, सौरव गांगुली और युवराज सिंह के बराबर पहुंच गए हैं. फिलहाल सबसे ज्यादा 15 मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं.
जब धोनी को मिली प्लेयर ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी:
भारत की जीत का ऐतिहासिक लम्हा:
सीरीज जीत के बाद धोनी पर यह बोले विराट कोहली:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में धोनी ने लगातार तीन अर्धशतक जमाए. पहले वनडे में उनके बल्ले से 51, दूसरे में 55 और तीसरे में 71 रन निकले. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने दूसरे वनडे में कप्तान विराट और दिनेश कार्तिक के साथ साझेदारी कर भारत को जीत दिलाकर सीरीज जीत की उम्मीदें जिंदा रखीं. इससे पहले गावस्कर ने गुजारिश करते हुए कहा था कि धोनी को अकेला छोड़ दिया दें और वे लगातार अच्छा खेलेंगे. वह युवा नहीं हो रहे हैं. यंग होने पर जो निरंतरता होनी चाहिए वो तो नहीं होगी, लेकिन आपको इसी से काम चलाना पड़ेगा. लेकिन वह टीम के लिए बहुत अहम हैं.”
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…