MS Dhoni Performance in Ranchi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रनों से मात दी. लेकिन इस मैच में क्रिकेट फैन्स को सबसे ज्यादा निराश किया वह रहे महेंद्र सिंह धोनी.
रांची, झारखंड. MS Dhoni Performance in Ranchi: क्रिकेट की दुनिया में ऐसे उदाहरण विरले ही है, जिसमें कोई इंटरनेशनल क्रिकेटर अपने होम ग्राउंड में बढ़िया प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहा हो. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के दामन पर यह दाग लग चुका है. महेंद्र सिंह धोनी अपने होम ग्राउंड रांची में एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे. शुक्रवार को जब भारतीय टीम रांची में तीसरे वनडे खेलने के लिए उतर रही थी तब क्रिकेट प्रेमियों को धोनी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन दर्शकों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी. 10000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुके माही का बल्ला रांची में आज फिर खामोश रहा.
धोनी से धमाकेदार पारी की उम्मीद लिए रांची में मैच देखने आए दर्शकों को इस बात से गहरी निराशा हुई. धोनी के बारे में यह कहा जा रहा है कि वो अपने होम ग्राउंड में शायद यह उनका आखिरी मुकाबला हो. क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि वर्ल्ड कप के बाद धोनी क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. ऐसे में रांची में धोनी शुक्रवार को आखिरी बार उतरे थे. धोनी को छोटी उम्र से इंटरनेशनल क्रिकेट तक छक्के-चौके लगाने वाले दर्शक आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनसे अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे थे.
धोनी की यह वनडे में अपने होम ग्राउंड पर चौथी पारी थी. इससे पहले की तीन पारियों में धोनी केवल 21 रन ही बनाए है. धोनी को इससे पहले एक पारी में बल्लेबाजी करने का अवसर नहीं मिला था. जबकि एक पारी में वह केवल 11 रन बनाए पाए थे. वहीं एक पारी में वह केवल 10 रन जुटा पाए थे.
आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में भी धोनी ने एक बार फिर अपने रांची फैन्स को निराश किया वह केवल 42 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने हालांकि 2 चौके और छक्का जड़ा.
When the 'Lion' walks out to bat in his den 🦁🦁#INDvAUS pic.twitter.com/WKRKGpKgaB
— BCCI (@BCCI) March 8, 2019
Lt Col Mahendra Singh Dhoni presents the camouflage cap to #TeamIndia Captain @imVkohli #JaiHind 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/edLkFJQvSV
— BCCI (@BCCI) March 8, 2019
https://youtu.be/ZuyaE8HJLno