MS Dhoni On Duty In Jammu And Kashmir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धांसू विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों जम्मू कश्मीर में सेना में ट्रेनिंग ले रहे हैं. वह इन दिनों साउथ कश्मीर में विक्टर फोर्स के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं. एमएस धोनी ने 31 जुलाई से सेना की ट्रेनिंग पर हैं. वह 15 अगस्त तक अपने बटालियन के साथ रहेंगे. एमएस धोनी ऐसे समय घाटी में मौजूद हैं जब गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाकर राज्य के केंद्र शासित दर्जा दिए जाने का फैसला किया है. इसके अलावा लद्दाख को भी अलग राज्य का दर्जा दिया गया है. महेंद्र सिंह धोनी ऐसे ऐतिहासिक पलों के खुद घाटी में रहकर गवाही बने हैं.
श्रीनगर. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों जम्मू कश्मीर में सेना में ट्रेनिंग ले रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा दरकिनार कर सेना में ट्रेनिंग लेने का फैसला किया. सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से नवाजे गए एमएस धोनी इन दिनों साउथ कश्मीर में विक्टर फोर्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी की प्रतिदिन कोई नई फोटो या फिर वीडियो वायरल हो जाना आम बात है. एमएस धोनी की सेना के कैम्प की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में धोनी कैम्प नें अपने जूते पॉलिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सेना के कैम्प से वायरल हुई ये महेंद्र सिंह धोनी की एकदम ताजा तस्वीर है. इस तस्वीर में वह अपने आर्मी की वर्दी में नजर आ रहे हैं और ट्रेनिंग पर जाने से पहले अपने कमरे जूते पॉलिश कर रहे हैं. गौर से देखा जाए तो ये कमरा बहुत छोटा है. उस कमरे में धोनी एक आम सैनिक की तरह रुककर ट्रेनिंग कर रहे हैं. धोनी की सादगी को देखकर ये कह पाना मुश्किल है कि यही वो धोनी हैं जो एक वर्ष में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करते हैं.
.@msdhoni winning our hearts with his simplicity & humbleness. ❤😊
No special privileges, No special protection. Because he is on national duty, just like our brave soldiers!#throwback #IndianArmy #Dhoni pic.twitter.com/fNjplZdmi1
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) August 5, 2019
WATCH: Lt. Colonel MS Dhoni plays volleyball with his regiment 🏐🔥
Credits: DB Creation#MSDhoni #MSD #Dhoni pic.twitter.com/VGVsdFRZRH— Rooter.gg (@RooterSports) August 4, 2019
एमएस धोनी 31 जुलाई से सेना में ट्रेनिंग ले रहे हैं. वह 15 अगस्त तक अपनी बटालियन के साथ रहेंगे. जम्मू कश्मीर में तैनात महेंद्र सिंह धोनी की पहली झलक उस समय सामने आई जब वह सेना के जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आए. ड्यूटी संभालने के बाद एमएस धोनी रविवार को अपने सेना जवानों से साथ बॉलीवॉल खेलते नजर आए. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में धोनी अपनी टीम की तरफ से सर्विस करते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है.
टीम इंडिया को दो क्रिकेट वर्ल्ड कप जिता चुके महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2011 में जुड़े थे. साल 2015 में उन्होंने आगरा ट्रेनिंग कैम्प में सेना के विमान से पांच पैराशूट जम्प लगाकर क्वालीफाइड पैराट्रूपर भी बन गए थे. हाल ही इंग्लैंड में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी ने बल्ले और विकेट के पीछे शानदर प्रदर्शन किया. वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर थे. 9 और 11 जुलाई को मैनचेस्टर में उन्होंने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेलकर भारत को जीत के करीब ला दिया. लेकिन मार्टिंन गुप्टिल के थ्रो पर रन आउट होने के बाद भारत की सेमीफाइनल जीतने की उम्मीदें चकनाचूर हो गईं.
https://youtu.be/vI6qmRuguXU