नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को अक्सर उनकी हेयर स्टाइल के लिए पहचाना जाता है. महेंद्र सिंह धोनी जब अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की तो वह लंबे बाल रखते थे. उनकी इस हेयर स्टाइल को क्रिकेट फैन्स ने काफी पसंद किया. इसके बाद एमएस धोनी ने समय-समय पर अपनी हेयर स्टाइल को चेंज किया. एमएस धोनी एक बार फिर अपनी हेयर स्टाइल के चलते चर्चा में हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले अपने हेयर स्टाइल में बदलाव किया है.
महेंद्र सिंह धोनी की इस हेयर स्टाइल को नया लुक सेलेब्रिटी और हेयर स्टाइलिस्ट सपना मोती भवनानी ने दिया है. सपना मोती भवनानी ने नए हेयर स्टाइल के लुक वाली एमएस धोनी की फोटो को खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा हाय हैंडसम. महेंद्र सिंह धोनी के नए हेयर स्टाइल में उनके बाल साइड से शार्ट ट्रिम हैं. इसके अलावा सामने से स्पाइक्स भी हैं. धोनी का ये लुक सोशल मीडिया पर छा गया है. उनकी इस फोटो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
महेंद्र सिंह धोनी की हेयर स्टाइल के प्रशंसक भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी रहे हैं. एक बार पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ महेंद्र सिंह धोनी की हेयर स्टाइल से काफी प्रभावित हुए थे. उस समय उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से कहा था कि आप बाल अपने बाल मत कटवाना, इस हेयर स्टाइल में आप बहुत अच्छे लगते हैं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…