महेंद्र सिंह धोनी ने साथी खिलाड़ी मनीष पांडेय को गाली नहीं दी थी बस ‘भूतनी के’ कहा था. यह दावा एक क्रिकेट वेबसाइट कर रहा है. इस वेबसाइट के अनुसार धोनी के लिप्सिंग और उनके 'कूल' अंदाज को देखते हुए उनसे किसी भी किस्म के अपशब्द की अपेक्षा नहीं की जा सकती और ना उन्होंने ऐसा किया है.
सेंचुरियनः आजकल सोशल मीडिया पर कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी का एक ‘अनकूल’ अंदाज ट्रेंड में चल रहा है. कहा जा रहा है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने अपने साथी बल्लेबाज मनीष पांडेय को गाली दी थी. ऐसा पारी के अंतिम ओवर के दौरान हुआ जब मनीष पांडे रन लेने के दौरान अपने साथी बल्लेबाज की तरफ देखने की बजाय गेंद की तरफ ताक रहे थे. इससे धोनी का पारा गर्म हो गया और उन्होंने मनीष पांडे को दूर से ही कुछ कहा जो कि स्टम्प माइक में कैद हो गया. जल्द ही इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हो गया और लोगों ने इसके खूब मीम भी बनाए.
लेकिन अब कहा जा रहा है कि धोनी ने पांडे को कोई गाली नहीं दी थी बल्कि ‘भूतनी के’ कहा था. एक प्रसिद्ध क्रिकेट वेबसाइट ने दावा किया है कि धोनी ने कोई भी गाली नहीं दी थी. उन्होंने मनीष पांडे की इस लापरवाही के लिए उन्हें ‘भूतनी कह के’ संबोधित किया था और कहा था कि उधर नहीं इधर देखना है. ‘क्रिकटैकर’ वेबसाइट का दावा है कि धोनी की लिप्सिंग देखकर यह बात साफ समझी जा सकती है. हालांकि अभी भी भारतीय टीम प्रबंधन, मनीष पांडेय या महेंद्र सिंह धोनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.
हालांकि इस खबर से उन लोगों को जरूर संतोष मिला होगा जो इस बात को सोच कर भी आश्चर्यचकित थे कि धोनी ने गाली दिया. धोनी के डाई-हार्ड फैंस के लिए यह काफी खुशी की बात हो सकती है. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों का मैदान पर ऐसा व्यवहार कोई नया बात नहीं है. मौजूदा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय खिलाड़ी खासकर भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर गाली देते हुए देखें जा सकते हैं.
India Vs South Africa: धोनी के गाली वाले वीडियो पर अब बने मीम, सोशल मीडिया पर लोगों ने एेसे लिए मजे
VIDEO: दूसरे टी20 में मनीष पांडे पर आगबबूला हुए MS धोनी, गाली देकर निकाली भड़ास