भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद बोले- धोनी को बतौर बल्लेबाज आगे आने की जरूरत

भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को एक बल्लेबाज के तौर पर सुधार करने की आवश्यकता है. वेंकटेश प्रसाद के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी को आगे कर बल्लाबाजी करने की आवश्यकता है. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 800 शिकार पूरे कर लिए हैं. धोनी मैदान पर फील्डिंग के दौरान टीम की हर संभव सहायता करते नजर आए.

Advertisement
भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद बोले- धोनी को बतौर बल्लेबाज आगे आने की जरूरत

Aanchal Pandey

  • September 30, 2018 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप के दौरान फॉर्म से जूझते दिखा. हालांकि इस एशिया कप पर टीम इंडिया प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा और भारत ने सातंवीं बार खिताब अपने नाम किया. धोनी हालांकि बल्लेबाजी में जरूर जूझते दिखे लेकिन उन्होंने विकेट के पीछे कमाल का प्रदर्शन किया और कई अवसर पर रोहित शर्मा की कप्तानी में भी मदद की. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 800 शिकार पूरे कर लिए हैं.

धोनी की खराब फॉर्म को देखते हुए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के एक कॉलम में अपनी राय लिखी है. वेंकटेश प्रसाद ने लिखा कि महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर फील्डिंग के दौरान टीम की हर संभव सहायता करते नजर आए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में धोनी का बल्ला खामोख रहा. धोनी के बैटिंग में फ्लॉप होने की वजह से भारतीय टीम का मध्यक्रम कमजोर दिखा. धोनी विकेटकीपिंग में अभी भी टॉप पर है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

वेंकटेश प्रसाद ने लिखा कि धोनी को बतौर बल्लेबाज टीम के लिए आगे आकर रन बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि धोनी नंबर चार पर आकर अपना समय लेकर बड़ी पारी खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. टीम इंडिया को अगर साल 2019 विश्व कप तक धोनी को बतौर बल्लेबाज टीम में खिलाना है तो उन्हें आने वाले सीरीजों में उपरी क्रम में आकर खेलने की जरूरत है.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का चयन न होने पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली निराश

VIDEO: सांसे रोक देने वाले मुकाबले में केदार जाधव ने कुछ इस तरह बचाई लाज, देखिए अंतिम ओवर का वीडियो

https://youtu.be/rxYEeEbqfao

https://youtu.be/Vz-vG_ad6mE

Tags

Advertisement