नेपियर. न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले गए पहले वनडे में भारत ने मेजबान टीम को 8 विकेट के करारी मात दी. ऑस्ट्रेलिया से शुरू हुआ विजय रथ कीवीलैंड में भी जारी है. भारत ने 156 रनों के संशोधित लक्ष्य को 34.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी के बूते भारत ने 38 ओवर में न्यूजीलैंड को 157 रनों पर समेट दिया. लेकिन इस मैच में फिर साबित हो गया कि टीम इंडिया के लिए धोनी कितने अहम हैं. उनकी बात मानकर कुलदीप यादव ने ट्रेंट बोल्ट को चलता किया. विकेटों के पीछे से धोनी ने बोल्ट के हावभाव समझ लिए और यादव को गुगली डालने को कहा.
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुलदीप से धोनी कह रहे हैं, ”ये आंख बंद करके रोकेगा। दूसरा वाला डाल सकता है इसको”. फिर क्या था यादव ने ऐसा ही किया और बोल्ट ने लंबा कैच उठा दिया, जिसे पहली स्लिप में रोहित शर्मा ने पकड़ लिया. इसके अलावा लोकी फर्ग्युसन को स्टंप आउट करने में भी धोनी का ही हाथ था. पहली बार किसी मैच में ऐसे हालत बने, जब सूरज की तेज रोशनी के कारण मैच रोकना पड़ा.
देखें वीडियो:
इस वजह से टारगेट 49 ओवर में 156 रन कर दिया गया, जिसे भारत ने किसी मुश्किल के हासिल कर लिया. गौरतलब है कि इस मैच में मोहम्मद शमी सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. यह कीर्तिमान उन्होंने सिर्फ 56 मैचों में छुआ. भारत की ओर से सबसे तेज 100 विकेट लेने का कीर्तिमान इरफान पठान के नाम था, जिन्होंने इसके लिए 59 मैच लिए.
सैम ने अपने पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ी से पंगा ले लिया। टेस्ट मैच…
साल 2024 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. वहीं नए साल से…
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के आरोपी शुभम ने बुधवार को थाने में सरेंडर कर…
आतंकी मसूद अजहर को हार्ट अटैक के बाद कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया…
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 26 दिसंबर को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित तेलंगाना…
टैरो कार्ड की भविष्यवाणी से जाने नया साल 2025 आपके लिए कैसा रहेगा।