MS Dhoni Kuldeep Yadav Video: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले गए पहले वनडे में महेंद्र सिंह धोनी ने कुलदीप यादव को बताया कि ट्रेंट बोल्ट को कैसे आउट किया जाए. इसके बाद बोल्ट ने कैच उछाल दिया और रोहित शर्मा ने पहली स्लिप में कैच लेकर उन्हें आउट कर दिया.
नेपियर. न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले गए पहले वनडे में भारत ने मेजबान टीम को 8 विकेट के करारी मात दी. ऑस्ट्रेलिया से शुरू हुआ विजय रथ कीवीलैंड में भी जारी है. भारत ने 156 रनों के संशोधित लक्ष्य को 34.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी के बूते भारत ने 38 ओवर में न्यूजीलैंड को 157 रनों पर समेट दिया. लेकिन इस मैच में फिर साबित हो गया कि टीम इंडिया के लिए धोनी कितने अहम हैं. उनकी बात मानकर कुलदीप यादव ने ट्रेंट बोल्ट को चलता किया. विकेटों के पीछे से धोनी ने बोल्ट के हावभाव समझ लिए और यादव को गुगली डालने को कहा.
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुलदीप से धोनी कह रहे हैं, ”ये आंख बंद करके रोकेगा। दूसरा वाला डाल सकता है इसको”. फिर क्या था यादव ने ऐसा ही किया और बोल्ट ने लंबा कैच उठा दिया, जिसे पहली स्लिप में रोहित शर्मा ने पकड़ लिया. इसके अलावा लोकी फर्ग्युसन को स्टंप आउट करने में भी धोनी का ही हाथ था. पहली बार किसी मैच में ऐसे हालत बने, जब सूरज की तेज रोशनी के कारण मैच रोकना पड़ा.
देखें वीडियो:
@msdhoni literally dictated that last wicket step by step before it happened. #NZvIND #Dhoni pic.twitter.com/QwPyuE1mEv
— Venkat (@Vencuts) January 23, 2019
इस वजह से टारगेट 49 ओवर में 156 रन कर दिया गया, जिसे भारत ने किसी मुश्किल के हासिल कर लिया. गौरतलब है कि इस मैच में मोहम्मद शमी सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. यह कीर्तिमान उन्होंने सिर्फ 56 मैचों में छुआ. भारत की ओर से सबसे तेज 100 विकेट लेने का कीर्तिमान इरफान पठान के नाम था, जिन्होंने इसके लिए 59 मैच लिए.