MS Dhoni Indian Army Training Social Media Reaction: महेंद्र सिंह धोनी को मिलिट्री ट्रेनिंग की इजाजत मिल गई है. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने उन्हें ट्रेनिंग की इजाजत दी. खबरों के मुताबिक एमएस धोनी जम्मू कश्मीर में ट्रेनिंग लेंगे. एमएस धोनी ने मिलिट्री टेनिंग का फैसला ऐसा समय में लिया है जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के टूर पर रवाना होने वाली है. हालांकि इससे पहले धोनी ने बीसीसीआई को लेटर लिखकर कहा था कि वह दो महीने मिलिट्री की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं जिसके चलते उन्हें टीम न सिलेक्ट किया जाए. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में धोनी ने शानदार प्रदर्शन किया. वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज रहे. उन्होने 9 मैचों की 8 पारियो में 273 रन बनाए थे.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धांसू विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय सेना से टेरिटोरियल आर्मी में ट्रेनिंग करने इजाजत मांगी थी. जिसके बाद आर्मी प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में ट्रेनिंग की इजाजत दे दी है. एमएस धोनी अब दो महीने पैराशूट रेजिमेंट ने ट्रेनिंग लेंगे. खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि धोनी ये ट्रेनिंग कश्मीर में हो सकती है. लेकिन कहां होगी अभी तय नहीं है. लेकिन सेना प्रमुख के हरी झंडी देते ही सोशल मीडिया पर धोनी के लिए बधाइयों का तांता लग गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम से धोनी ने दो महीने का छुट्टी ली है. हाल ही में उन्होने बीसीसीआई को लेटर लिखा जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें दो महीने टीम में न सिलेक्ट किया जाए क्योंकि वह दो महीने मिलिट्री की ट्रेनिेंग करना चाहते हैं. धोनी ने मिलिट्री टेनिंग में जाने का फैसला ऐसे वक्त पर लिया है जब लोग उनके संन्यास लेने की अटकलें लगा रहे थे. क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में धोनी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत को जीत नहीं मिली थी.
Top Army Sources: MS Dhoni’s request to train with the Indian Army has been approved by General Bipin Rawat. He would train with the Parachute Regiment battalion. Some part of the training is also expected to take place in J&K. Army won't allow Dhoni to be part of any active Op. pic.twitter.com/jMCHExc9JS
— ANI (@ANI) July 21, 2019
वाह धोनी एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे।
जय हिंद 😍🇮🇳🙏
— Narendra Modi Fan (@narendramodi177) July 21, 2019
Hope he won't be taken hostage by terrorist by flashing this news all over media
— Raj (@Raul10202) July 21, 2019
https://twitter.com/IndianMDR/status/1152955992981663744
एमएस धोनी ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए जाने वाली है. बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने कैरेबियन टूर के लिए टीम इंडिया की अलग-अलग फॉर्मेट के लिए घोषणा कर दी है. फिलहाल धोनी को मिलिट्री ट्रेनिंग कि इजाजत मिलते ही सोशल मीडिया पर उनके लिए लाखों लोग बधाइयां दे रहे हैं.
धोनी को आर्मी ज्वाइन करने पर सोशल मीडिया यूजर हर्ष तेगता लिखते हैं कि जब बहुत सारे प्लेयर्य क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद टी20 लीग खेलने में बिजी ैहैं ऐसे एमएस धोनी आर्मी में ट्रेनिंग लेने जा रहे हैं. जय हिंद.
While Other Players after retirement are busy playing Cash Rich T-20 leagues around the Globe Here is Dhoni Training with Indian Army 🇮🇳🇮🇳 Jai Hind
— Harsh Tegta (@iamharshtegta) July 21, 2019
https://twitter.com/Dinesh25528095/status/1152954090936102914
वहीं वेद नाम के एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि गौतम गंभीर पॉलिटिक्स में मलाई खा रहे हैं. धोनी आर्मी में देश सेवा, सेल्यूट
https://twitter.com/The_doctor_fake/status/1152953847335141377
वहीं ठाकुर नाम के यूजर सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि देश को धोनी जैसा कैप्टन नहीं मिलेगा. जिसने आईसीसी के सभी फॉरमेट की ट्रॉफी टीम इंडिया जिताईं. विराट हो या कोई और अब फ्यूचर में धोनी जैसा कोई नहीं.
Desh ko ab Dhoni jaisa captain nahi mikega, jisne sabhi ICC ke formate me win Kiya , Virat ho ya in future koi aur ab Dhoni jaisa koi nahi, Virat to 600 rupy ka water pite hai , ab Tak koi ICC ki trophy nahi la paye.
— Thakur_100rabh (@T100rabh) July 21, 2019