भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से मात दी. जीत के बाद अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी सैंटा क्लॉज की टोपी पहने नजर आए. इस मैच की सबसे खास बात ये रही की धोनी ने आखिरी गेंद अपने पुराने अंदाज में चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई. सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मस्ती भरे अंदाज में नजर आए. इस दौरान कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने धोनी के साथ मस्ती की.
मुंबई: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से मात दी. भारत ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर पूरे देश को क्रिसमस का तोहफा दिया. जीत के बाद अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी सैंटा क्लॉज की टोपी पहने नजर आए. इस मैच की सबसे खास बात ये रही की धोनी ने आखिरी गेंद अपने पुराने अंदाज में चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई. सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मस्ती भरे अंदाज में नजर आए. इस दौरान कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने धोनी के साथ मस्ती की. कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने मिलकर धोनी की टोपी को सैंटा जैसी दाढ़ी वाली टोपी बना दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने उनका साथ सेल्फी खिंचवाई.
भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 सीरीज के अंतिम मुकाबला में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया. टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने खराब शुरूआत करते हुए अपने तीन विकेट मात्र 20 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. पूरे मैच में खराब बैटिंग करने वाली श्रीलंका की टीम ने किसी तरह 135 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
T20I series winners! 🏆 #ShotOfTheDay pic.twitter.com/QRloEPqpdy
— ICC (@ICC) December 24, 2017
India wearing their new hats for fielding 😂 pic.twitter.com/l2OEU0fJTS
— ICC (@ICC) December 24, 2017
You made my day #Dhoni #santa #MerryChristmas pic.twitter.com/XHtWZzbvje
— Prathibhakilari (@Prathibhakilari) December 24, 2017
https://twitter.com/msdfanofficial/status/945110995571298305
https://twitter.com/tanuKhan1029/status/945017546599571456
रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया. इस मैच में जयदेव उनदकट ने बेहतरीन गेंदबाजी की जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ ही उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का ऑवर्ड भी दिया गया. टीम इंडिया दो मैच जीतकर पहले ही टी-20 सीरीज में अजय बढ़त बना चुकी थी. इस जीत के साथ सीरीज पर 3-0 से कब्जा करने वाली टीम इंडिया ने अपनी आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी दूसरा पायदान हासिल कर लिया है.
VIDEO: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज बाबर आजम ने बल्ले से ढहाया कहर, 26 गेंदों में जड़ा शतक