नई दिल्ली. डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉयल रंबल (WWE Royal Rumble 2019), WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है जो हर साल होता है. इस बार रविवार को इसका आयोजन चेज फील्ड में होने वाला है. इस इवेंट में कुछ सुपरस्टार अपने खिताब का बचाव करेंगे. इस आयोजन का मुख्य आकर्षण केंद्र पुरुष और महिलाओं के बीच होने वाले रॉयल रंबल मुकाबले होंगे. पुरुषों की रॉयल रंबल कई सालों से हो रही है और डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध मैचों में से एक बनी हुई है. इस साल, हालांकि, यह अलग हो सकता है क्योंकि एक क्रिकेटर रिंग में भी प्रवेश कर सकता है. यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी है.
WWE आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है. ट्वीट कर लिखा कि काउनडाउन टू 10. क्यू दा म्यूजिक (मतलब गाना बजाओ) रम्बल में सरप्राइज एंट्री. इस ट्वीट को उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टैग किया है. उन्होंने ट्वीट कर फैन्स से सवाल पूछा है कि क्या आप भारत में इस सोमवार को अपने माही को #RoyalRumble मैच में देखना चाहते हैं? जिसके जवाब में उन्होंने लोगों से वोट करने को कहा है. साथ ही नीचे दो ऑप्शन दिए हैं. हैरानी की बात ये है कि दोनों ऑप्शन में केवल आप हां ही लिख सकते हैं.
दरअसल, यह पूरा मामला तब उठा जब यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लेंसर के मैनेजर पॉल हैमेन का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने धोनी के लिए ट्वीट किया जिसमें पॉल के ट्वीट के शब्दों का प्रयोग किया, इस पर पॉल ने आईसीसी से रॉयल्टी भी मांगी. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर पेज ने महेंद्र सिंह धोनी की सराहना करते हुए लिखा था- ‘खाओ… सो… खेल खत्म करो और फिर ऐसा ही करो.’
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…