MS Dhoni in 5th ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को पांचवां वनडे मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए राहत की खबर है. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पांचवें मैच में वापसी कर सकते हैं.
वेलिंग्टन. MS Dhoni in 5th ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है. भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने शनिवार को पुष्टि की कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी चोट से उबर चुके हैं और वह वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. दूसरे वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण धोनी तीसरे और चौथे वनडे मुकाबला नहीं खेल पाए थे. धोनी ने दूसरे वनडे मैच में 33 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का जड़ा था.
धोनी ने चौथे एकदिवसीय मैच से पहले टीम के साथ अभ्यास किया. धोनी की हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद उनकी गैरमौजूदगी में दिनेश कार्तिक को तीसरे और चौथे वनडे मैच में भारतीय टीम में शामिल किया गया था. दिनेश कार्तिक ने तीसरे वनडे मैच में भारतीय के लिए लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी. उन्होंने 38 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का जड़ा था.
वहीं चौथे वनडे मैच में दिनेश कार्तिक जीरो पर आउट हुए थे. चौथे वनडे मैच में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.अगर पांचवें वनडे मैच में महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया जाता है तो दिनेश कार्तिक को बाहर बैठना पड़ सकता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनेड सीरीज का अंतिम मुकाबला वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंग्टन में खेला जाएगा.
https://youtu.be/Oiz6NiIkjvo
https://youtu.be/ZuyaE8HJLno