नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बाइक्स को लेकर प्यार जगजाहिर है. उन्हें हाल ही में उनके होम-टाउन में बाइक राइडिंग करते हुए देखा गया. बाइक को जब एक किनारे खड़ी कर माही ने उसे एक्सीलेरेट किया तो वहां खड़े सभी फैंस ने उन्हें पहचान लिया और मानों उनके अन्दर खुशी की लहर जाग उठी और वे माही-माही कहकर चिल्लाने लगे.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की अभी कोई पुष्टी नही हुई है, हालांकि थाला की एक झलक से भी उनके फैंस ने उन्हें पहचान लिया. माही टीवीएस की बाइक पर नजर आए थे. वो टीवीएस की अपाचे सीरीज की आरआर 310 सीसी इंजन वाली बाइक पर थे. यह बाइक 2.8 लाख रुपए की बेस प्राइस पर मार्केट में उपलब्ध है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग माही की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोग उनके सादा जीवन जीने की और सोशल मीडिया से दूर रहने वाली बात की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले धोनी की एक और वीडियो काफी वायरल हुई थी जिसमें वे रॉयल एनफील्ड चलाते दिखे थे. वह वीडियो भी काफी वायरल हुई थी.
एक रिपोर्ट्स कि माने तो धोनी के पास 50 से भी ज्यादा बाइक है.दुनिया की बेहतरीन सुपर बाइक में से एक निंजा एच2 भी उनके पास है जिसकी कीमत 35 लाख से भी ज्यादा है. उनके पास बीएम डब्लू , डुकाटी से लेकर हार्ले डेविडसन जैसी कंपनियों की क्रूजर मोटरसाइकिल हैं. इन बाइक्स में से किसी की कीमत 10 तो कोई 50 लाख तक है.
धोनी ना केवल बाइक्स के लिए बल्कि इस समय उन पर आईपीएल को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. BCCI एक बार फिर आईपीएल का पुराना नियम अनकैप्ड प्लेयर रूल वापस ला रहा है. बता दें कि आईपीएल के अगले सत्र में अनकैप्ड प्लेयर को शामिल करने की अनुमति दी है. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो धोनी को CSK रिटेन कर अपने खेमे में शामिल करेगी. हालांकि सुनने में ये भी मिल रहा कि धोनी की फीस में कटौती हो सकती है.
ये भी पढ़ेः-
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…