नागपुर. MS Dhoni Fan Fun time Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक गजब का वाकया हुआ. इस घटना की शुरुआत में तो पूरी टीम हैरान रह गई, लेकिन जल्द ही हंसी और मस्ती का माहौल शुरू हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
दरअसल नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में भारत की पारी समाप्त होने के बाद जब भारतीय टीम फिल्डिंग के आ रही थी, तब महेंद्र सिंह धोनी का एक प्रशंसक उनसे मिलने के लिए मैदान पर पहुंचा. धोनी टीम के साथ आराम से मैदान पर आ रहे थे. इसी बीच फैन को देख कर धोनी भागने लगे. धोनी को दौड़ते देख फैन भी बड़ी तेजी से उनके पीछे दौड़ा. आखिरकार पिच पर विकेटों के पीछे पहुंच कर धोनी रुक गए. जहां उन्होंने फैन को गले लगाया.
धोनी के प्रति लोगों की दीवानगी पहले भी कई बार मैदान पर दिख चुकी है. धोनी से मिलने के लिए कई बार प्रशंसक सुरक्षाघेरे को तोड़ कर मैदान पर पहुंच चुके है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुए टी-20 सीरीज के दौरान भी ऐसा ही एक वाकया हुआ था. तब धोनी ने प्रशंसक के हाथों से तिरंगा को जमीन छूने से पहले ही अपने ही हाथों में थाम लिया था.
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमानुसार मैच शुरू होने के बाद खिलाड़ियों के अलावा किसी को भी मैदान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है. लेकिन कई बार खिलाड़ियों के प्रशंसक नियम को ताक पर रख कर अपने चहेते क्रिकेटर से मिलने पहुंच जाते है.
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस…