Advertisement
  • होम
  • खेल
  • MS Dhoni Fan Fun time Video: मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी के पीछे भागने लगा फैन, दौड़ा-भागी देख विराट कोहली एंड कंपनी रह गई भौचक्की

MS Dhoni Fan Fun time Video: मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी के पीछे भागने लगा फैन, दौड़ा-भागी देख विराट कोहली एंड कंपनी रह गई भौचक्की

MS Dhoni Fan Fun time Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में जब भारतीय टीम फिल्डिंग के लिए मैदान पर जा रही थी, तभी महेंद्र सिंह धोनी का एक फैन उनसे मिलने के लिए मैदान पर आ पहुंचा. जिसे देखकर धोनी भागने लगे. इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
MS Dhoni Fan Fun time Video
  • March 5, 2019 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नागपुर. MS Dhoni Fan Fun time Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक गजब का वाकया हुआ. इस घटना की शुरुआत में तो पूरी टीम हैरान रह गई, लेकिन जल्द ही हंसी और मस्ती का माहौल शुरू हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.

दरअसल नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में भारत की पारी समाप्त होने के बाद जब भारतीय टीम फिल्डिंग के आ रही थी, तब महेंद्र सिंह धोनी का एक प्रशंसक उनसे मिलने के लिए मैदान पर पहुंचा. धोनी टीम के साथ आराम से मैदान पर आ रहे थे. इसी बीच फैन को देख कर धोनी भागने लगे. धोनी को दौड़ते देख फैन भी बड़ी तेजी से उनके पीछे दौड़ा. आखिरकार पिच पर विकेटों के पीछे पहुंच कर धोनी रुक गए. जहां उन्होंने फैन को गले लगाया.

https://twitter.com/Sharukh_Msd/status/1102913747251650560

धोनी के प्रति लोगों की दीवानगी पहले भी कई बार मैदान पर दिख चुकी है. धोनी से मिलने के लिए कई बार प्रशंसक सुरक्षाघेरे को तोड़ कर मैदान पर पहुंच चुके है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुए टी-20 सीरीज के दौरान भी ऐसा ही एक वाकया हुआ था. तब धोनी ने प्रशंसक के हाथों से तिरंगा को जमीन छूने से पहले ही अपने ही हाथों में थाम लिया था.

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमानुसार मैच शुरू होने के बाद खिलाड़ियों के अलावा किसी को भी मैदान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है. लेकिन कई बार खिलाड़ियों के प्रशंसक नियम को ताक पर रख कर अपने चहेते क्रिकेटर से मिलने पहुंच जाते है.

MS Dhoni Unwanted Record: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, जिसे वह कभी याद नहीं रखना चाहेंगे

India vs Australia 2nd ODI: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, सबसे कम पारियों में 40 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

Tags

Advertisement