MS Dhoni: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के हार की वजह बने धोनी, श्रीलंकाई कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच यूएई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों 23 रन से हार का सामना करना पड़ा। एशिया कप ट्रॉफी जीतने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने बड़ा खुलासा किया है और उन्होंने जीत की एक वजह एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को बताई है।

श्रीलंका ने टॉस हार कर भी जीता मैच

यूएई में हुए एशिया कप 2022 के सभी मैचों में टॉस का बेहद अहम रोल देखने को मिला है। दरअसल यहां पर ज्यादातार मैच वो टीम जीती है जिन्होंने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। वहीं फाइनल मुकाबले में दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने टॉस हार कर भी इस मुकाबले में 23 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। पाकिस्तान के हार की सबसे बड़ी वजह एमएस धोनी बने। फाइनल मैच के पहले इस मैदान पर कुल 30 मैच खेले गए जिसमें से 26 बार वो टीम जीत दर्ज की जिसने लक्ष्य का पीछा किया। फाइनल जीतने के बाद दासुन शनाका ने आईपीएल 2021 को इसकी वजह बताई है।

कप्तान दासुन शनाका ने कही ये बात

एशिया कप 2022 मुकाबला जीतने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा, ‘अगर आप आईपीएल के 2021 सीजन को अगर देखें तो फाइनल मुकाबले में चेन्नई की टीम पहले बैटिंग करते हुए इस साल चैंपियन बनने में सफल हुई थी। इस मैच को खेलने के कारण हमें पहले बल्लेबाजी करने के बाद भी ट्रॉफी जीतने का भरोसा था।’ बता दें कि आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से मात दिया था। इस मुकाबले में चैन्नई की टीम ने भी पहले बैटिंग की थी।

T-20 WC: T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा, 4 खिलाड़ी स्टैंडबाय में

Tags

all songs ms dhoniDhonidhoni battingdhoni best battingdhoni best finish everdhoni best sixesdhoni cskdhoni dobdhoni interviewdhoni retirement
विज्ञापन