MS Dhoni
नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. मैदान पर कैसी भी स्थितीं हो वे शांत होकर धैर्यपूर्वक उससे उभरकर सामने आते हैं और किसी भी परिस्थिति में डिसीजन लेने के लिए जगजाहिर है. उन्हें ‘कैप्टन कूल’ की उपाधि दी गई है. हालांकि समय-समय पर उन्होंने अपना आपा खोया है और परदे के पीछे की भी कहानियां सामने आती रही हैं. कई सीनियर खिलाड़ियों का कहना है कि धोनी को जब गुस्सा वो आता है तो देखते ही बनता है. चेन्नई के लिए खेल चुके सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बद्रीनाथ ने कहा कि धोनी हमेशा अपने कैप्टन कूल वाले अंदाज में नही रहते हैं. वे भी आम – इंसानो की तरह हैं, गुस्सा उन्हें भी आता है. बद्रीनाथ ने एक बार हुए वाक्ये का बारे में जिक्र करते हुए बताया कि ‘धोनी भी सभी की तरह है उन्हें भी गुस्सा आता है’ लेकिन मैदान पर ऐसा बहुत कम ही होता है और वह विरोधी खेमे को इसका अहसास नहीं होने देते कि वे गुस्से में हैं या फिर उन्हें गुस्सा आ रहा है.
बद्रीनाथ ने बताया कि एक बार आरसीबी बनाम चेन्नई का मैच चल रहा था. उस मैच में 110 रन का पीछा करते हुए चेन्नई ने लगातार अंतराल पर विकेट खोया और उस मैच में चेन्नई को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था.
बद्रीनाथ ने आगे बताया कि,”मैं अनिल कुंबले की गेंद पर LBW आउट हो गया था” आउट होने के बाद मैं ड्रेसिंग रूम में जा खड़ा हो गया तभी वे अंदर आए और पानी की बोतल पर जोर से पैर मारी जो कि बहुत दूर जा गिरी थी. उनके ऐसा करने के बाद किसी ने उनसे नजर नहीं मिलाई थी.’इन दिनों धोनी के IPL 2025 में खेलने या ना खेलने पर संशय बना हुआ है और यह चर्चा का विषय है. बहुत जल्द चेन्नई इस पर अपना निर्णय ले सकती है.
भारत को WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा? जानें पूरी रणनीति
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…