MS Dhoni Army Insignia Gloves Controversy: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय सेना के बलिदान बैज लगे ग्लव्स क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में पहनने की इजाजत नहीं दी है. इस बात को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई के बीच दो दिनों तक नोंक झोंक चली लेकिन आईसीसी अपने बयान पर अड़ी रही. आईसीसी का कहना था कि ये नियमों के खिलाफ है. आईसीसी ने कहा कि खिलाड़ी के कपड़ों या उसके खेल के सामानों पर कोई व्यक्तिगत संदेश और लोगो लगाने की इजाजत नहीं है. जिसके बाद बीसीसीआई को झुकना पड़ा. अब धोनी आगामी मैचों में सेना के बलिदान बैज लगे चिन्ह वाले ग्लव्ल नहीं पहनकर नहीं खेलेंगे.
नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट वर्ल्ड कप में बलिदान बैज लगे हुए ग्लव्स पहनने की इजाजत नहीं दी है. आईसीसी ने अपने बयान में दलील दी कि नियमों के मुताबिक खिलाड़ी के कपड़ों या उसके खेल के सामानों पर कोई व्यक्तिगत संदेश और लोगो लगाने की मनाही है. इनमें विकेटकीपर द्वारा मैच के दौरान पहने जाने वाले ग्लव्स भी शामिल हैं. 5 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साउथेम्पट में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय सेना के बलिदान बैज लगे हुए ग्लव्स पहने थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महेंद्र सिंह धोनी के सेना के बलिदान बैज पहने हुए ग्लव्स पर आपत्ति जताई थी. इस मामले को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी के बीच तकरार बढ़ गई. दोनों की बीच करीब दो दिनों तक तीखी नोंक झोंक चली. लेकिन आईसीसी अपनी बात पर अड़ी रही और कहा कि धोनी का इस तरह के ग्लव्स पहनना नियमों के खिलाफ है.
हालांकि इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी से कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को सेना के बलिदान बैज के चिन्ह लगे हुए ग्लव्स पहनकर क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलने की इजाजत दी जाए. लेकिन आईसीसी ने इजाजत देने से इनकार कर दिया था. बीसीसीआीई का कहना था कि महेंद्र सिंह धोनी ने बलिदान बैज लगे ग्लव्स पहनकर किसी भी नियम को नहीं तोड़ा है.
https://youtu.be/TgLfEluN7tA
क्रिकेट प्रशासकों की समिति (CoA) के चेयरमैन विनोद राय ने सफाई देते हुए कहा था कि हमने आईसीसी को इस मामले में मंजूरी देने की मांग की है. सभी जानते हैं कि बैज से किसी तरह का कर्मिशयल या धार्मिक पहलू नहीं जुड़ा है. इस कारण महेंद्र सिंह धोनी ने किसी भी नियम को नहीं तोड़ा है.
https://youtu.be/ExNKybLxmoc
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महेंद्र सिंह धोनी के बलिदान बैज लगे दास्तानों को मंजूरी नहीं देने के पीछे एक लोगो का हवाला दिया. आईसीसी के नियमों के अनुसार विकेटकीपिंग ग्लव्स पर केवल एक स्पॉन्सर का लोगो लागाने का नियम है. एमएस धोनी के मामले में उनके ग्लव्स पर पहले से ही एसजी का लोगो लगा है. ऐसे में बलिदान बैज लगाने की इजाजत देना इंक्विपमेंट स्पॉन्सरशिप का उल्लंघन होगा