SKY: गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर 'मिस्टर 360 डिग्री' को मिला बहुत बड़ा तोहफा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उनके लिए 2022 का साल बहुत ही शानदार रहा। उन्होंने पूरे साल बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी की और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3 शतक और 13 अर्धशतक जड़े। अब उनको इसका इनाम मिला है और आईसीसी ने उनको गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर एक बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

सूर्यकुमार ने टी-20 में बनाए सबसे ज्यादा रन

क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट के सबसे घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया है। उनको 25 जनवरी यानी बुधवार को आईसीसी द्वारा एक बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने 2022 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर कई सारी मैच जिताऊ पारिंयां खेली हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक भी निकले हैं। 2022 में उन्होंने टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाया है।

2022 के बेस्ट टी-20 क्रिकेटर चुने गए सूर्या

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज ‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से पहचाने वाले सूर्यकुमार यादव को एक बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उनको 2022 साल का बेस्ट टी-20 क्रिकेटर चुना गया है। सूर्याकुमार यादव 2022 के टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2022 में 31 टी-20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 46.56 की बेहतरीन औसत से 187.43 स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1164 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़ा है।

भारतीय क्रिकेट के ये स्टार खिलाड़ी सेना में भी हैं शामिल

Tags

73rd republic day 202374th republic day74th republic day 202374th republic day celebration74th republic day celebrationshappy republic dayhappy republic day 2023india republic dayindian republic dayindian republic day 2023
विज्ञापन