Advertisement
  • होम
  • खेल
  • MOTO GP:मार्को बेजेची बने चैंपियन, आखिरी लैप ने मैच में भरा रोमांच

MOTO GP:मार्को बेजेची बने चैंपियन, आखिरी लैप ने मैच में भरा रोमांच

नई दिल्लीः मोटोजीपी भारत का आज आखिरी और फाइनल रेस का दिन था। आज उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशन सर्किट पर इतिहास रचते हुए इटैलियन रेसर मार्को बेज़ेची ने भारत का पहला इंडियन ग्रां प्री अपने नाम कर लिया। बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मार्को बेज़ेची ने ये जीत हासिल की। इस ऐतिहासिक […]

Advertisement
MOTO GP:मार्को बेजेची बने चैंपियन, आखिरी लैप ने मैच में भरा रोमांच
  • September 24, 2023 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः मोटोजीपी भारत का आज आखिरी और फाइनल रेस का दिन था। आज उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशन सर्किट पर इतिहास रचते हुए इटैलियन रेसर मार्को बेज़ेची ने भारत का पहला इंडियन ग्रां प्री अपने नाम कर लिया। बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मार्को बेज़ेची ने ये जीत हासिल की। इस ऐतिहासिक मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें और उन्होनें फ्लैग-ऑफ कर मैच की शुरूआत की।

आखिरी लैप ने मैच में भड़ा रोमांच

मोटो जापी के फाइनल रेस के दौरान मूनी वीआर46 रेसिंग टीम के राइडर मार्को बेज़ेची ने शुरू से ही मैच में रफ्तार बनाए रखी। वहीं आखिरी लैप बेहद ही रोमांचक भरा रहा। इस दौरान मार्टिन क्वार्टारो ने क्षण भर के लिए दूसरा स्थान खो दिया था, लेकिन पलक झपकते ही उन्होनें मिलीसेकंड के भीतर वापस सेकंड पोजिशन पर कब्जा जमा लिया। वहीं मांन्सटर एनर्जी यामाहा के राइडर फैबियो क्वार्टारो ने तीसरा स्थान हासिल किया।

सीएम योगी ने किया विजेता को सम्मानित

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंडियन ग्रां प्री के विजेता मार्को बेज़ेची को खिताब सौप सम्मानित की। इसके अलावा योगी ने वाइक राइडर्स से मुलाकात भी की। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए मोटोजीपी के रेसर्स ने योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश की तारीफ भी की। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम, क्रिकेटर शिखर धवन और युवराज सिंह भी मोटोजीपी रेस देखने पहुंचे हुए थे।

Advertisement