नई दिल्लीः देश में पहली बार मोटो जीपी रेश आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत कल यानी 22 सितंबर से हो गई है। इस रेस का आयोजन बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में किया गया है लेकिन रेस के पहले दिन रफ्तार के खिलाड़ी यानी कि राईडर्स ने गर्मी और उमस की शिकायत की। जिसके बाद आयोजकों ने रेसिंग लैप में बड़ा बदलाव करते ट्रैक की दूरी को कम करने का फैसला किया है। अब मोटो-3, मोटो-2 स्प्रिंट रेस और मोटोजीपी में लैप को कम कर दिया गया है।
जानिए लैप में हुए बदलाव के बारें में
पहले दिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान शुक्रवार को केवल 0.008 में सबसे तेज राइडर चुनाव किया गया। वहीं आयोजकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रैक्टिस सेशन के बाद राइडर्स ने गर्मी और उमस के चलते रेस की दूरी को कम किया गया है। अब रेसिंग लैप्स को कम किया गया है जो कि इस प्रकार है
टिसोट स्प्रिंट – लैप्स
मोटो-3 – 16 लैप्स
मोटो-2 – 18 लैप्स
मोटोजीपी- 21 लैप्स
बता दें कि 41 देशों के कुल 83 राइडर्स इस समय नोएडा में हो रहे मोटोजीपी रेस में भाग ले रहे हैं। इन रेसरों में भारत के एकमात्र यासीन अहमद भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनकी उम्र 25 साल की है और वो चेन्नई शहर से आते है।
वहीं आप अगर घर बैठ कर रेसिंग चैंपियनशिप का लुत्फ लेना चाहते है तो इसका सीधा प्रसारण भी देख सकते है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इंडियन ऑयल ग्रांड प्रिक्स का प्रसारण स्पोर्टस 18 और जीयो सिनेमा पर किया जा रहा हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये प्रसारण दुनिया भर में 90 ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क कंपनियों की मदद से 195 देशों में 450 मिलियन घरों तक पहुंचेगा। वहीं बुक मॉय शो के माध्यम से टिकट भी बुक कर सकते है।
राजस्थान के करौली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पांच लोगों की जान चली…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो में देश की पहली बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना की…
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो रात करीब 9:15 बजे का बताया जा रहा है, जो…
जयपुर जिले के कोटपूतली क्षेत्र में साढ़े तीन साल की बच्ची 700 फीट गहरे बोरवेल…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता और प्रभावशाली…
हमे सर्दियों में भरपूर मात्रा में पानी और लिक्विड पीना चाहिए जिससे हमारी त्वचा कोमल,…