Inkhabar logo
Google News
मां मैं हार गई…विनेश फोगाट ने रेसलिंग से किया संन्यास का ऐलान

मां मैं हार गई…विनेश फोगाट ने रेसलिंग से किया संन्यास का ऐलान

नई दिल्ली: निराश विनेश फोगट ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कुश्ती से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने X पर लिखा “कुश्ती ने मुझसे मैच जीता, मैं हार गई… आपके सपने और मेरी हिम्मत टूट गई। अब मुझमें और ताकत नहीं है। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं हमेशा आप सभी की ऋणी रहूंगी। माफ करें,”

अधिक वजन से हुई डिसक्वालिफाई 

बुधवार सुबह अधिक वजन होने के बाद विनेश को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया और फाइनल्स मुकाबले से कुछ घंटे पहले उनका पदक छीन लिया गया। अपको बता दें भारतीय पहलवान का वजन केवल 100 ग्राम ज्यादा था।

माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।

अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏

आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏

— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024

अलविदा ओलंपिक 

29 वर्षीय विनेश फोगाट ओलंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थी।  हालांकि, मुकाबले की सुबह तय मापदंड से उनका वजन अधिक पाया गया और  उन्हें प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारतीय ओलंपिक संघ के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद कोई अन्य विकल्प नहीं निकला और आज सुबह विनेश ने ओलंपिक खेलों को अलविदा कह दिया।

Tags

hindi newsinkhabarvinesh phogatVinesh Phogat Disqualified in OlympicsVinesh phogat retirement
विज्ञापन