नई दिल्ली. नीलामी के शुरुआती सेट में इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक का जलवा देखने को मिला, दरअसल, आज आईपीएल के लिए प्लेयर्स की नीलामी हो रही है. ऐसे में, ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके साथ ही मयंक अग्रवाल की भी लॉटरी लग गई, बता दें मयंक को भी सनराइज़र्स ने 8.25 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है. वहीं, इंग्लैंड के ही सैम कुरेन ने इतिहास रच दिया है, दरअसल, सैम कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. सैम कुरेन आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, वहीं आइए आपको चार और महंगे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं-
सैम कैरून के बाद नंबर आता है कैमरन ग्रीन का. ग्रीन के लिए पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये लगाए हैं और इसी के साथ वह अभी तक के आईपीएल इतिहास में अब तक के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
सैम कैरून और कैमरन ग्रीन के बाद बेन स्टोक्स हैं, इन्हें मौजूदा नीलामी में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. क्रिस मॉरिस भी स्टोक्स के साथ हैं और उन्हें भी राजस्थान ने 2021 की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
इन सभी खिलाड़ियों के बाद चौथे नंबर पर आते हैं निकोलस पूरन, निकोलस पूरन को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा है.
पांचवे पायदान पर दो खिलाड़ी साथ हैं और वो हैं पैट कमिंस और इशान किशन. कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये में 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था तो वहीं इशान को मुंबई ने पिछले सीजन इतने ही पैसों में खरीदा गया था.
कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे से कैसे बचेगा भारत? स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया नया प्लान
Nasal Vaccine क्या है? कैसे करती है काम? इससे किस हद तक टलेगा कोरोना का खतरा
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…