नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल अचानक दुबई से स्वदेश लौट गए हैं। बताया जा रहा है मोर्केल के पिता का निधन हो गया हो, जिसके कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा है. फिलहाल मॉर्केल की ओर से इसको लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
मॉर्केल 17 फरवरी को भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में भी नजर नहीं आए थे। इससे पहले, 16 फरवरी को जब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने आईसीसी एकेडमी में अभ्यास किया था, तब मॉर्केल उनके साथ मौजूद थे। लेकिन इसके बाद वे टीम से अचानक अलग हो गए। फिलहाल यह साफ नहीं है कि वह दोबारा भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे या नहीं।
भारतीय टीम को अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करनी है। इसके लिए 19 फरवरी को अभ्यास सत्र आयोजित किया जाएगा। हालांकि गेंदबाजी कोच की गैरमौजूदगी टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है। पहले से ही जसप्रीत बुमराह टीम के साथ नहीं हैं और मोहम्मद शमी भी पूरी लय में नहीं दिख रहे। ऐसे में मॉर्केल की अनुपस्थिति भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर कर सकती है।
भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी चुनौतीपूर्ण है। बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने के बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। इसके बाद 2 मार्च को टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी और ये सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो वे भी इसी मैदान पर होंगे। ऐसे में मॉर्केल की वापसी टीम के लिए अहम साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें: RCB की धमाकेदार जीत, घातक गेंदबाजी के बाद मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली!