नई दिल्ली । अभी तक आपने इतिहास के टी-20 मैचों में अधिक से अधिक कितने रन बनते हुए देखे होंगे, जितने भी देखे हों लेकिन सोमवार विश्व के टीृ20 मैचों में अधिकतम रनों के बने सभी रिकार्ड ध्वस्त हो गए हैं। जी हाँ दक्षिण अफ्रीका में चल रहे टी-20 टूर्नामेंट में बने रनों की संख्या देख आपके होश उड़ जाएंगे।
एक ओर टी-20 विश्व कप चल रहा है वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका में चल रहे टी-20 टूर्नामेंट ने इतिहास बना डाला है इस टूर्नामेंट के मैच की दोनो पारियों को मिलाकर कुल 500 से भी अधिक रन बने हैं। इतने रन अभी तक किसी भी टी-20 टूर्नामेंट में नहीं बन सके हैं।
साउथ अफ्रीका में चल रहे इस घरेलू टूर्नामेंट में यह भिड़ंत टाइटन्स और नाइट्स के बीच हुई। इस मैच में टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट्स के सामने 271 रनों का लक्ष्य रखा वहीं नाइट्स पूरा दम खम लगाते हुए 230 रनों पर ही नतमस्तक हो गई। इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 501 रन बने जो किसी भी टी-20 मैच का सबसे विशाल स्कोर है।
पहले बल्लेबाजी कर रही टाइटन्स के 271 रनों के लक्ष्य में अहम योगदान सलामी बल्लेबाज डेवाल्स ब्रेविस का रहा डेवाल्स ब्रेविस ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 57 गेंदों का सामना किया, इस दौरान उन्होने 13 चौके और 13 छक्कों की मदद से 162 रन ठोंक डाले।
डोवाल्स ब्रेविस के अलावा बल्लेबाज जिवेशान पिल्लई ने 57 रनों की पारी खेली और साथ ही फेरारी के 33 रनों के महत्वपूर्ण योगदान के कारण टाइटन्स 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाने में सफल रही।
जवाब ने नाइट्स के बल्लेबाज अहम पारी खेलते हुए 230 रनों पर ढेर हो गए।
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…