नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का अंतिम पड़ाव आ गया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के टॉप चार टीमों का चयन हो गया है, जो सेमीफाइनल के मुकाबले खेलने वाले हैं। 13 नवंबर को इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा जिसके विजेता और उपविजेता […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का अंतिम पड़ाव आ गया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के टॉप चार टीमों का चयन हो गया है, जो सेमीफाइनल के मुकाबले खेलने वाले हैं। 13 नवंबर को इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा जिसके विजेता और उपविजेता टीम पर पैसौं की बरसात होगी।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीमें सेफीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब इनको एक दूसरे से भिड़ कर फाइनल में जगह बनाना है। इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जिसको जीतने वाली टीम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगी। क्रिकेट प्रेमियों को 6 दिन बाद नया चैंपियन मिलने वाला है।
बता दें कि सुपर 12 में दूसरे टीमों को मात देने के बाद टॉप चार टीम सेमीफाइनल में खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। सेमीफाइनल में खेलने वाली चार टीमों में से टॉप 2 टीम फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी। फाइनल जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ मोटी रकम भी मिलेगी और वहीं उपविजेता टीम पर भी पैसों की बरसात होने वाली है।
गौरतलब है की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ साथ 16 लाख यूएस डॉलर यानी लगभग 13,11,72,000 रुपए मिलेंगे। उपविजेता टीम को 8 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 6,55,86,040 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली दूसरी दोनों टीमों को भी 4-4 लाख यूएस डॉलर यानी लगभग 3,29,48,820 रुपए मिलेंगे।
विजेता टीम- 13,11,72,000
उपविजेता टीम- 6,55,86,040
सेमीफाइनल में हारने वाली पहली टीम- 3,29,48,820
सेमीफाइनल में हारने वाली दूसरी टीम- 3,29,48,820