अवनी लेखरा के बाद मोना अग्रवाल, प्रीति पाल और मनीष नरवाल ने भी जीते जीता मेडल

नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। पहले दिन अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था और अब दूसरे दिन मोना अग्रवाल और मनीष नरवाल ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मेडल जीतकर देश का मान आगे बढ़ाया है।

मोना अग्रवाल

मोना अग्रवाल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में 228.7 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। मोना ने इस स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहते हुए अपनी शानदार निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। बता दें, 37 वर्षीय मोना अग्रवाल का पहला पैरालंपिक मेडल है, जो कि राजस्थान के सीकर की रहने वाली है. मोना ने पहले भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब इस ब्रॉन्ज मेडल के साथ उन्होंने अपने करियर को ऊचाइयों पर पंहुचा दिया हैं.

पेरिस पैरालंपिक मोना अग्रवाल

प्रीति पाल

मोना अग्रवाल के बाद, एथलीट प्रीति पाल ने पैरालंपिक खेलों में कमल का प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर T35 कैटेगिरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। प्रीति ने इस रेस को 14.21 सेकेंड में पूरा कर अपना पर्सनल रिकॉर्ड भी तोड़ा। प्रीति पाल पहली भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने ट्रैक इवेंट में मेडल जीता है। इससे पहले प्रीति ने छठी इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे। मई 2024 में जापान के कोबे में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी उन्होंने T35 200 मीटर इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मेरठ में जन्मी प्रीति पाल सेरेब्रल पाल्सी से जूझने के बावजूद खेल की दुनिया में अपनी पहचान बनाई।

पेरिस पैरालंपिक प्रीति पाल

मनीष नरवाल

इसके साथ ही पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में फरीदाबाद के रहने वाले मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत के लिए एक और मेडल हासिल किया। मनीष इसे पहले टोक्यो पैरालंपिक 2020 में गोल्ड मेडल विजेता रह चुके हैं. वहीं एक बार फिर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 234.9 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। हालांकि मनीष कुछ समय तक बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन खेल के अंत तक साउथ कोरिया के निशानेबाज जो जोंगडू ने उन्हें पछाड़ दिया और गोल्ड मेडल जीत लिया।

पेरिस पैरालंपिक मनीष नरवाल

पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन भारत ने अब तक कुल 4 मेडल जीत लिए हैं, जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हैं। भारत की इस शानदार शुरुआत से आने वाले दिनों में पदक जीतने को लेकर उम्मीद और भी बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें: अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में जीता गोल्ड

Tags

athlete manish narwalathlete mona agarwalathlete Preethi PalBronze medalGold medalistinkhabarmanish narwalmona agarwal paralympicsParalympics 2024Paris Paralympics 2024
विज्ञापन