रावलपिंडी. साल 2019 में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत होने में कुछ महीनों का समय बाकी है. वहीं पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को हराने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान का मानना है कि इस बार क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान जरूर हराएगा. क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान कभी भारत से आज तक जीत नहीं पाया है.
भारत और पाकिस्तान की टीमें 6 बार विश्व कप में भिड़ी हैं. लेकिन हर बार पाकिस्तान को टीम इंडिया के हाथों मात खानी पड़ी है. क्रिकेट की दुनिया के चिरप्रतिद्वंदी एक बार फिर साल 2019 में विश्व कप में खेलते नजर आएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को ओल्ड ट्रेफर्ड में मैच खेला जाएगा. मोईन खान के मुताबिक, इस बार पाकिस्तान की टीम के क्रिकेटर्स में वे सारी खूबियां है जिनके चलते पाकिस्तान भारत को विश्व कप में हराकर पहली जीत दर्ज करेगा. मोइन का मानना है कि सरफराज अहमद पाकिस्तान की टीम को अच्छी तरह से लीड कर रहे हैं. वहीं हमारे बॉलर्स बेहतरीन फॉर्म में हैं.
मोइन खान ने दो बार विश्व कप के दौरान भारत के साथ मैच खेले. मोइन खान ने सबसे पहले साल 1992 क्रिकेट विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच खेला इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से हराया था. उसके बाद मोइन खान ने भारत के विश्व कप के दौरान दूसरा मैच 1999 क्रिकेट विश्व कप में खेला. इस बार भी पाकिस्तान को 47 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मोइन खान के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत को दो साल पहले आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी में हराया था. इस बार भी जून के महीने में इंग्लैंड की कंडीशन्स पाकिस्तानी बॉलर्स के मुताबिक होंगी. मोइन ने आगे कहा कि ये विश्व कप बहुत ही रोचक होना चाहिए और मैं भारत को हराने के लिए पाकिस्तान टीम का सर्मथन करता हूं.
Pakistan Super League 2019 Full Schedule: पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे सीजन का आगाज 14 फरवरी से, जानिए कब, कहां और किन टीमों के बीच खेले जाएंगे मैच
England vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज से 2-1 से सीरीज हारा इंग्लैंड, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर लुढ़का
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…