नई दिल्ली. अपने पति और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर गंभीर आरोप लगाने के बाद उनकी पत्नी हसीन जहां अब थोड़ी नरम होती दिख रही है. शमी के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद वह उनसे मिलना चाहती है. हालांकि हसीन ने साफ कर दिया है कि उनकी बेटी अपने पिता से मिलना चाहती है. यही नहीं उन्होंने ये भी बोला कि दुर्घटना से पहले ही उनकी बेटी उनसे मिलने की जिद्द कर रही थी. अपने पति पर गंभीर लगाने के बाद भी हसीन का अब कहना है कि शमी अब इस मामले कानूनी तौर पर सुलझाना चाहते है लेकिन अगर शमी सबके सामने मुझसे माफी मांग लेते है तो मैं उन्हें माफ करने को तैयार है. और सब कुछ भूलने को तैयार है.
बता दें कि देहरादून से दिल्ली मैच प्रैक्टिस करने जाते समय मोहम्मद शमी के सिर और हाथ में चोट आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें पांच टांके लगे हैं. फिलहाल वह देहरादून में हैं और स्वास्थय लाभ ले रहे हैं. इस चोट के बाद देखना यह होगा कि वह आईपीएल के शुरुआती मैचों के लिए फिट हो पाएंगे नहीं. शमी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा हैं. फिलहाल शमी की हालत खतरे से बाहर है. इससे पहले शमी को पत्नी हसीन जहां से विवाद के मामले में बीसीसीआई से क्लीन चिट मिल गई थी. उनका कांन्ट्रैक्ट फिर से बहाल कर दिया गया है और वे अब आईपीएल के लिए भी उपलब्ध हो गए हैं. अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच बीसीसीआई से मिली क्लीन चिट के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन था कि वह अपनी बेगुनाही साबित कर लेंगे.
बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई यानी एसीयू तेज गेंदबाज को उनकी पत्नी द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों से दोषमुक्त करार दे दिया और इसके बाद बोर्ड ने उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दे दी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए ने एसीयू के अपने प्रमुख नीरज कुमार से इन आरोपों की जांच करने के लिये कहा था कि इस गेंदबाज ने पाकिस्तानी महिला अलिश्बा के जरिये किसी मोहम्मद भाई से पैसे लिये थे. बोर्ड के क्लीन चिट मिलने के बाद शमी ने कहा था कि, ‘मुझ पर बहुत ज्यादा दबाव था लेकिन बीसीसीआई से क्लीनचिट मिलने के बाद मैं राहत महसूस कर रहा हूं. मैं अपने देश के प्रति अपनी वफादारी और प्रतिबद्धता पर सवाल किए जाने से दुखी था. लेकिन मेरा बीसीसीआई की जांच प्रक्रिया में पूरा भरोसा था. मैं मैदान में वापसी करने को लेकर उत्साहित हूं.’शमी इस बार आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे.
मोहम्मद शमी के लिए पसीजा हसीन जहां का दिल, बोली-पति की सलामती के लिए अल्लाह से दुआ करूंगी
बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के IPL में खेलने पर सौरव गांगुली ने दिया यह बयान
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…