जरा सोचिए अगर हसीन के ये आरोप सही निकले तो शमी ने न केवल उनका भरोसा तोड़ा बल्कि अपने करोड़ों फैंस का दिल भी दुखाया है. लेकिन शमी अगर बेकसूर हैं तो उन पर क्या बीत रही होगी. स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए हसीन ने जो आरोप लगाए हैं, उससे यह साबित नहीं होता कि शमी ने वह मैसेज किए हैं
नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भले ही मैदान पर तूफानी गेंदबाजी करते हुए विरोधी बल्लेबाजों की नाक में दम करते हों लेकिन उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके ही घर में तूफान खड़ा कर दिया. शमी की पत्नी ने उन पर कई औरतों के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है. फेसबुक पर उन्होंने एक के बाद एक कई स्क्रीन शॉट पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने दावा किया कि यह शमी और दूसरी महिला के बीच हुई बातचीत का है. हसीन ने जितने गंभीर आरोप लगाए हैं, उससे इस तेज गेंदबाज का करियर पूरी तरह चौपट हो सकता है.
“जरा सोचिए अगर हसीन के ये आरोप सही निकले तो शमी ने न केवल उनका भरोसा तोड़ा बल्कि अपने करोड़ों फैंस का दिल भी दुखाया है. लेकिन शमी अगर बेकसूर हैं तो उन पर क्या बीत रही होगी. स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए हसीन ने जो आरोप लगाए हैं, उससे यह साबित नहीं होता कि शमी ने वह मैसेज किए हैं. शमी की पत्नी ने कहा, ‘’मैं अब तक इसलिए चुप थी क्योंकि शमी भारतीय टीम में इकलौते मुस्लिम खिलाड़ी हैं. अगर वह कोई एक्शन लेतीं तो पूरी मुस्लिम कॉम को नीचा देखना पड़ता’’. वहीं दूसरी तरफ वह कहती हैं कि न केवल शमी बल्कि उनके मां बाप ने भी शादी के लिए उनके सामने हाथ जोड़े. अब जरा दोनों बातों पर गौर कीजिए, यह कुछ अजीब नहीं लगती.
शमी की पत्नी ने तो यहां तक कहा कि शमी उनसे यूपी वाले घर में मार-पीट करते थे और उनके मां-बाप कुछ नहीं कहते थे”. वही अमरोहा में उनके पड़ोसियों से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इनकार कर दिया. उनके पड़ोसियो का कहना था कि सब यहां अच्छे से रहते थे और मारपीट होने जैसी कोई बात आजतक नहीं हुई.’ आरोप लगाने के बाद हसीन ने सभी पोस्ट हटाकर अकाउंट डिलीट कर दिया. शमी ने पहली बार इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि ये उनके करियर को खराब करने की साजिश है. शमी की पत्नी के आरोप के बाद बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर पहले ही बड़ा झटका दे दिया है.
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के 10 खूबसूरत फोटो, पत्नी ने आज ही लगाया है धोखा देने का आरोप