नई दिल्ली: स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने तेज गेंदबाजी में अपनी एक अलग पहचान बनाई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी 6 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज वनडे सीरीज में कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं. लेकिन टेस्ट श्रृंखला के दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी कर मेजबान अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशान किया था. दोनों तेज गेंदबाजों ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ से अफ्रीकी बल्लेबाजों को बहुत परेशानी में डाला था. ऐसे में पाक के पूर्व कप्तान और स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम का मानना है कि अगर इन दोनों तेज गेंदबाजों ने अपनी कुछ चीजों में सुधार कर लिया तो ये विरोधी बल्लेबाजों के लिए और अधिक मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.
पूर्व पाक तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि अगर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काउंटी क्रिकेट खेलेंगे तो उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार आएगा. वसीम अकरम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सलाह दी कि वो जसप्रीत बुमराह को काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए भेजे. ताकि उनकी गेंदबाजी और खतरनाक हो सके. वहीं पाक गेंदबाज वसीम अकरम ने मोहम्मद शमी के रन अप में भी दिक्कत बताई. वसीम अकरम के मुताबिक शमी जब गेंद फेंकने वाले होते हैं तो वो छोटे-छोटे कदम लेते हैं जिससे उनकी गेंदबाजी के दौरान लय पर असर पड़ता है और जिस कारण वो कई बार मैच में महंगे साबित होते हैं. अकरम ने शमी को फिटनेस पर भी काम करने की सलाह दी और उन्होंने उम्मीद जताई कि शमी अगले 10 वर्षें तक क्रिकेट खेलेंगे.
Video: india vs south africa भारतीय कप्तान से भिड़े कैगिसो रबाडा, फिर विराट कोहली ने उधेड़ दी बखिया
BCCI ने भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को किया 2.43 करोड़ का भुगतान
सऊदी अरब के बड़े शहरों में बाढ़ का रौद्र रूप और रेगिनस्तानी इलाकों में हरियाली…
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया…
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर दो मैप शेयर किये हैं। एक मैप में…
अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सीमा को…
वीडियो इतना वायरल हो गया कि पुलिस के हाथों लग गई। पुलिस ने इसे ध्यान…