Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मोहम्मद शमी का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने पर बड़ा खुलासा, रोहित शर्मा ने किया सब साफ

मोहम्मद शमी का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने पर बड़ा खुलासा, रोहित शर्मा ने किया सब साफ

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पा रहे हैं. बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी  शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है. शमी टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का इस पर बयान सामने आ रहा है. […]

Advertisement
Rohit on Shami
  • October 15, 2024 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पा रहे हैं. बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी  शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है. शमी टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का इस पर बयान सामने आ रहा है. रोहित ने शमी के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने को लेकर बड़ा  बयान दिया है.

रोहित ने किया अपना इरादा साफ

एक इंटरव्यू के दौरान रोहित ने कहा, शमी घुटनों में चोट के कारण थोड़ा पीछे चले गए हैं. ऐसे में उनका टीम वापसी करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. हालांकि रोहित कि पूरी कोशिश है कि वे शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी  के पहले टीम में शामिल करने पर उनका पूरा ध्यान होगा.

रोहित शर्मा ने कहा, “शमी को झटका लगा है और उनके घुटने में सूजन है, जिस कारण वो थोड़े पीछे चले गए हैं. उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ेगी . शमी एनसीए के डॉक्टर और फिजीयों के साथ हैं. हम कुछ भी आधा अधूरा नहीं करना चाह रहे, ना ही हम उन्हें आधा तैयार करके लाना चाह रहे हैं. रोहित ने कहा हम अपनी उंगलियां क्रॉस करके रख रहे हैं. ”

1 साल से है टीम से बाहर

बताते चलें शमी करीब 1 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. चोट से जूझ रहे शमी टीम इंडिया में वापसी करने को बेकरार हैं. शमी ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच 19 नवंबर 2023 में खेला था. वनडे वर्ल्ड कप के बाद वापसी नहीं कर पाएं हैं. वे जमकर पसीने बहा रहें हैं, देखना दिलचस्प होगा वे भारत के लिए खेल पाएंगे या नही.

Tags

Advertisement