मोहम्मद शमी IPL और T20 वर्ल्ड कप से बाहर, यूके में कराएंगे एंकल की सर्जरी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे. शमी एंकल इंजरी की सर्जरी कराने के लिए यूनाइटेड किंगडम (UK) जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने लंदन में इंजेक्शन लिए थे, हालांकि उसका असर उनकी बॉडी पर नहीं हुआ. इस वजह से […]

Advertisement
मोहम्मद शमी IPL और T20 वर्ल्ड कप से बाहर, यूके में कराएंगे एंकल की सर्जरी

Vaibhav Mishra

  • February 22, 2024 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे. शमी एंकल इंजरी की सर्जरी कराने के लिए यूनाइटेड किंगडम (UK) जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने लंदन में इंजेक्शन लिए थे, हालांकि उसका असर उनकी बॉडी पर नहीं हुआ. इस वजह से अब शमी को सर्जरी करानी ही पड़ेगी. बता दें कि मोहम्मद शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं. बताया जा रहा है कि वह सर्जरी के बाद इस के आखिरी तक फिट हो जाएंगे.

इंजेक्शन ने नहीं दिखाया ज्यादा असर

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मोहम्मद शमी जनवरी में लंदन गए थे. जहां पर उन्होंने एंकल के लिए स्पेशल इंजेक्शन लिए थे. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें बताया था कि 3 सप्ताह बाद वह रनिंग शुरू कर सकते हैं. फिर अगर उन्हें अच्छा महसूस होता है तो फिर वह रनिंग के बाद गेंदबाजी भी शुरू कर सकते हैं. बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे बताया कि इंजेक्शन ने उतना असर नहीं दिखाया, जितनी उम्मीद की जा रही थी. ऐसे में अब मोहम्मद शमी के पास सर्जरी कराने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा. आने वाले कुछ दिनों में सर्जरी कराने के लिए वे यूके जाएंगे.

चोट के बाद भी खेला वनडे वर्ल्ड कप

बता दें कि मोहम्मद शमी ने चोट के बाद भी वनडे वर्ल्ड कप खेला था, लेकिन टूर्नामेंट खत्म होने के बाद फिर वह कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेल सके. शमी ने कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब किया. जानकारी के मुताबिक एनसीए के ही सजेशन पर शमी ने लंदन में इंजेक्शन लगवाए, लेकिन अब तक वह रिकवर नहीं हो सके हैं. NCA अगर वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही मोहम्मद शमी को सर्जरी की सलाह दे देता तो फिर वह टी-20 वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो जाते.

यह भी पढ़ें-

Mohammad Shami: अर्जुन अवॉर्ड मिलने के बाद बोले मोहम्मद शमी, जिंदगी बीत जाती है और लोग ये नहीं…

Advertisement