मोहम्मद शमी ने कहा कि ‘हसीन ने 7 मार्च को उनके साथ गैंगरेप किए जाने का आरोप लगाया है लेकिन 8 मार्च को वे खुद मेरे भाई के घर मिलाद (स्वर्गीय पिता के लिए प्राथना सभा) के लिए न्योता देने गई थीं.’
नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से पत्नी हसीन जहां के साथ विवाद से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया को दिए इंटरव्यू में पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों पर अपना पक्ष रखा. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि पत्नी हसीन जहां ने उनपर भाई के साथ मिलकर गैंगरेप का लगाया है इसपर वे क्या कहना चाहते हैं तो शमी ने कहा कि टउन्हें नहीं पता था कि हसीन जहां इस नंगई पर उतर आएंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘हसीन ने 7 मार्च को उनके साथ गैंगरेप किए जाने का आरोप लगाया है लेकिन 8 मार्च को वे खुद मेरे भाई के घर मिलाद (स्वर्गीय पिता के लिए प्राथना) के लिए न्योता देने गई थीं. वहां उन्होंने भाई की पत्नी से मुलाकात भी की. जिसके बाद उन्होंने मेरे परिवार के साथ होली भी खेली लेकिन आज इतने समय बाद उन्हें याद आता है कि उस दिन उनके साथ गैंगरेप हुआ है.’
बता दें कि इस बीच जब शमी से पूछा गया कि हसीन जहां द्वारा उनपर लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोप पर वे क्या कहना चाहते हैं तो वे फफक कर रो पड़े और बोले कि ‘जिसे जान से ज्यादा समझा था आज उसने कहां लाकर खड़ा कर दिया है.’ साथ ही उन्होंने कहा कि ‘फिक्सिंग का आरोप शर्मनाक है अगर ये सच साबित होता है तो मुझे फांसी पर लटका देना.’ गौरतलब है कि शमी ने इस दौरान ये भी कहा कि ‘मुझे शादी के समय नहीं पता था कि हसीन की पहले शादी हो चुकी है और उनकी दो बेटियां भी हैं. शादी के बाद जहां ने दोनों बेटियों से मिलाकर कहा कि ये उनकी स्वर्गीय बहन की बेटियां हैं.’
पति मोहम्मद शमी के साथ विवाद पर हताश दिखीं हसीन जहां, बोंली- मैं हारी तो पूरा नारी समाज हार जाएगा
साल 2012 में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इस बात को सुनकर रह गए थे भौचक्के