नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया में वापसी के लिए लगभग तैयार माने जा रहें हैं. शमी ने 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मुकाबला खेला था. उसके बाद चोट के चलते वह बाहर हो गए थे. हालांकि ऐसा माना जा रहा वे जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. बता दें कि भारतीय टीम के लिए खेलने से पहले शमी कहीं और भी खेलते नजर आ सकते हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया के लिए वापसी करने से पहले मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में शिरकत करते दिख सकते हैं. रणजी ट्रॉफी की शुरुआत अक्टूबर 11, 2024-25 से हो रही है. जिसका पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच खेला जाएगा. शमी ने वापसी के संकेत देते हुए रणजी ट्रॉफी के लिए कुछ ही दिन पहले बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के लोगों से मुलाकात की जिसमें उनके चीफ सलेक्टर भी शामिल थे.
मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “कई साल बाद अपने रणजी भाइयों से फिर से मिला शमी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच हमारे रिश्ता समान रहा. बदलते वक्त के साथ कुछ नहीं बदला.”
बहरहाल शमी के इस स्टोरी के बाद एक बात को लगभग तय है कि वे टीम इंडिया के लिए जल्द खेलते दिख सकते हैं.रणजी ट्रॉफी में वे काफी मेहनत करते दिख सकते हैं. शमी ने एक इवेंट के दौरान कहा था कि वे रणजी ट्रॉफी खेलेंगे. हालांकि अभी कोई आधिकारिक बयान नही है.
बताते चलें शमी भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने तीनों प्रारूप में टीम इंडिया के लिए लम्बे समय तक खेला है. उन्होंने 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी-20 मुकाबले खेले हैं. शमी भारतीय टीम के एक शानदार गेंदबाज रहे है. उन्होंने टेस्ट के 122 पारियों में 229 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही वनडे मैच की 100 पारियों में 195 विकेट लिए हैं. वहीं बात करें टी-20 इंटरनेशनल कि तो उन्होंने 23 पारियों में 24 विकेट झटके हैं.
Also Read- Ind v/s Ban: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को नहीं मिला मौका, दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम घोषित
इस टीवी एक्ट्रेस के पति संग्राम सिंह बने MMA मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…