नइ दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का पहला टेस्ट 22 नवम्बर से शुरू होगा. पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. उससे पहले जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का पहला टेस्ट रोहित शर्मा नही खेलेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के कप्तान की ज़िम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है. जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कांफ्रेंस में मोहम्मद शमी को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। शमी ने पिछले हफ्ते रणजी ट्रॉफी में वापसी कर क्रिकेट के मैदान में दोबारा लौटे हैं। बता दे मोहमद शमी 2023 विश्व कप के दौरान चोटिल होने के बाद से, अभी तक किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में नही खेलते नजर आए हैं। हालांकि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया था। लेकिन वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़न भर सकते है। इस मामले पर खुद जसप्रीत बुमराह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जसप्रीत बुमराह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब शमी के बारे सवाल पूछा गया, तब बुमराह ने कहा, ‘शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और जाहिर है वह इस टीम के लिए एक महत्पूर्ण खिलाडी है। मुझे यकीन है कि मैनेजनेंट उन पर फिर से भरोसा जताएगी। उम्मीद है कि अगर शमी भाई फिट होते है तो आपको इसी ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी दिखाई दे सकते है।’ बता दें कि मोहम्मद शमी एक लम्बी इंजरी के बाद क्रिकेट में वापसी रणजी ट्रॉफी खेलकर किए थे। वह पहले मैच में जबरदस्त बोलिंग के चलते कुल 7 विकेट लिए और बल्ले से भी 37 रन की जिम्मेदारी वाली पारी खेली।
भारत के अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी के 34 साल के सफर में उन्होंने इंटरनेशनल करियर में अब तक 64 टेस्ट , 101 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में शमी ने अब तक 229 विकेट, वनडे में 195 विकेट और ट20 में 24 विकेट लिए हैं।
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…