नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान एवं स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है और पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को उनसे सीख लेने की बात कही है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा की, ‘टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जिस तरह के शॉट्स मारते हैं, उससे मोहम्मद रिजवान को सीखना चाहिए। ‘
अफरीदी ने आगे कहा कि, ‘ सूर्यकुमार यादव के पास 200 से 250 घरेलू मैच खेलने का अनुभव है, जिसका इस्तेमाल वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में करते हैं। सूर्या को अपना गेम बेहतर तरीके से पता है, वो जितने भी शॉट खेलते हैं उस दौरान अपने गेंद को बल्ले से हिट करते हैं। उनको अपने शॉट की अच्छे से प्रैक्टिस है। सभी खिलाड़ी को अपने शॉट डेवलप करने की जरूरत है जो टी-20 क्रिकेट की मांग है। ‘
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अब तक इस बड़े टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया है वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के सबसे बड़े हकदार हो गए हैं। बता दें कि नंबर चार पर किसी को कोई शक नहीं है की यह पोजीशन किसकी है। भारत के लिए नंबर चार पर स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वो इस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…