Advertisement

IND vs WI TEST SERIES : 34 साल बाद मोहम्मद सिराज ने कपिल देव की बराबरी की

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. चार दिन का खेल समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए है. भारत को जीतने के लिए 8 विकेट लेने होंगे वहीं वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन […]

Advertisement
IND vs WI TEST SERIES : 34 साल बाद मोहम्मद सिराज ने कपिल देव की बराबरी की
  • July 24, 2023 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. चार दिन का खेल समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए है. भारत को जीतने के लिए 8 विकेट लेने होंगे वहीं वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन बनाने है.

सिराज ने की शानदार गेंदबाजी

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इससे पहले पोर्ट ऑफ स्पेन में 5 विकेट कपिल देव ने लिया था. 1989 में पूर्व कप्तान कपिल देव ने 5 विकेट झटके थे. सिराज ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बता दें कि सिराज अभी तक 21 टेस्ट मैच खेल चुके और लगभग 30 की औसत से 59 लिए है. दूसरे टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बने. स्पिनर अश्विन ने हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा.

टर्बनेटर को पीछे छोड़ा

स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी वहीं दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. अश्विन अंतर्राष्ट्रीय मैचों मे सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतयी गेंदबाज बन गए है. अब उनके नाम 712 विकेट हो गए है वहीं अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट कुंबले (956) ने लिए है. वहीं तीसरे नंबर हरभजन सिंह जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में (712) विकेट लिए है.

दूसरे पारी में 2 विकेट लेते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक विकेट कपिल देव (89) लिए है .

सस्ते में निपटे कैरेबियाई बल्लेबाज

पहली पारी में वेस्टइंडीज ने शानदार शुरूआत की थी. वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकासन पर 208 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद पूरी टीम 255 रन पर ऑलआउट हो गई .भारत की तरफ से तेज गेंदबाज सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. सिराज ने 60 रन देकर 5 विकेट झटके. वहीं अपना पहला मैच खेल रहे मुकेश कुमार को 2 सफलता मिली. स्पिनर जडेजा को 2 और अश्विन को 1 सफलता मिली. भारत अपनी दूसरी पारी 181 रन बनाकर घोषित कर दिया था. वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए है. 5वें दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन बनाने है.

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में 26 जुलाई तक ASI सर्वे पर रोक

Advertisement