वापसी की कगार पर खड़े शमी फिर हुए घायल, जानें कब तक हो सकती है वापसी

नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से बाहर चल रहे हैं. हालांकि उनके फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा शानदार प्रदर्शन किया था जिसने सबका दिल जीत लिया था. इस कारण इंडियन क्रिकेट फैंस उन्हें जल्द से जल्द मैदान […]

Advertisement
वापसी की कगार पर खड़े शमी फिर हुए घायल, जानें कब तक हो सकती है वापसी

Neha Singh

  • October 2, 2024 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से बाहर चल रहे हैं. हालांकि उनके फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा शानदार प्रदर्शन किया था जिसने सबका दिल जीत लिया था. इस कारण इंडियन क्रिकेट फैंस उन्हें जल्द से जल्द मैदान पर देखना चाहते हैं. इंजरी से उभरने वाले शमी एक बार फिर चोटिल हो गए हैं.

वापसी में लगेगा समय

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है, जिसमें भारतीय पेसर मोहम्मद शमी की टीम में वापसी के आसार दिख रहे थे। मगर इस बीच खबर सामने आ रही है कि शमी एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. शमी ने अपना आखिरी मुकाबला 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेली थी, जिसके बाद उन्होंने अपने एड़ी में सर्जरी करवाई थी. तब से वो टीम से बाहर चल रहे हैं.

एड़ी की सर्जरी से शमी अभी उभरे भी नहीं थे कि एक बार फिर वे चोटिल हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शमी के घुटने  में सूजन आ गई है, जिससे उनकी वापसी फिलहाल के लिए मुश्किल है. बीसीसीआई के एक सोर्स की मानें तो, “शमी ने बॉलिंग करना और प्रैक्टिस सेशन में जाना शुरू भी कर दिया था और होने वाले रणजी ट्रॉफी में वापसी करने वाले थे. मगर एक बार फिर घुटने में सूजन की वजह से उन्हें बाहर रहना पड़ेगा. बीसीसीआई की मेडिकल टीम का मानना है कि उनकी वापसी में अभी समय है.

कुछ ऐसा रहा है शमी का अंतरराष्ट्रीय करियर

बता दें शमी लम्बे समय तक भारतीय टीम के एक बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने अच्छे वक्त तक टीम इंडिया की गेंदबाजी की कमान संभाली थी. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में 122 पारियों में 229 विकेट चटकाए हैं. वहीं बात करें वनडे की तो  शमी ने 100 पारियों में 195 विकेट झटके हैं . साथ ही उन्होंने 23 मैचों में 24 विकेट लिए हैं.

Also Read- बाबर आजम ने दिया कप्तानी से इस्तीफा, वजह जानकर दंग रह जाएंगे 

IND vs BAN: ड्रा होने की कगार पर पहुंचे मैच को टीम इंडिया ने कैसे जीता?

Advertisement