Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Mohammad Shami: आईपीएल के बाद विश्व कप से भी शमी बाहर, जय शाह ने कही ये बात

Mohammad Shami: आईपीएल के बाद विश्व कप से भी शमी बाहर, जय शाह ने कही ये बात

नई दिल्लीः टी20 विश्व कप 2024 जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व स्तरीय टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने दी है। उन्होंने […]

Advertisement
Mohammad Shami: आईपीएल के बाद विश्व कप से भी शमी बाहर, जय शाह ने कही ये बात
  • March 11, 2024 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः टी20 विश्व कप 2024 जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व स्तरीय टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने दी है। उन्होंने कहा कि दिग्गज तेज गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलते नजर हुए नजर आएंगे। ऐसे में उनका आईपीएल 2024 में भी खेलना मुश्किल लग रहा है।

मोहम्मद शमी हैं चोटिल

भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 में अपने गेंदबाजी से विरोधी टीम की पसीना छुड़ाने वाले मोहम्मद शमी आईपीएल और विश्व कप 2024 में गेंदबाजी करते हुए दिखाई नहीं देंगे। बता दें कि शमी एड़ी की सर्जरी के लिए लंदन गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। जय शाह ने बताया कि शमी की सर्जरी हो गई है। वह भारत वापस आ गए है। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शमी की वापसी की संभावना है। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।

राहुल की वापसी संभव

वहीं भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले टेस्ट के बाद चोटिल हुए केएल राहुल को लेकर भी जय शाह ने अपडेट दी है। उन्होंने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज को इंजेक्शन की जरूरत है, उन्होंने रिहैब शुरू कर दिया है और एनसीए में हैं। दरअसल, दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत के बाद राहुल इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी चार टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। लंदन में इलाज कराने के बाद उनके आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने की उम्मीद है।

Advertisement