Mohammad Shami Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे में मोहम्मद शमी का धमाका, बने सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर

Mohammad Shami Record: इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़कर मोहम्मद शमी अब सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने सिर्फ 56 मैचों में यह कारनामा किया. भारत ने न्यूजीलैंड को 157 रनों पर ढेर कर दिया.

Advertisement
Mohammad Shami Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे में मोहम्मद शमी का धमाका, बने सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर

Aanchal Pandey

  • January 23, 2019 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नेपियर. न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले जा रहे पहले वनडे में मोहम्मद शमी ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. वह भारत की तरफ से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं. सिर्फ 56 मैचों में उन्होंने यह कीर्तिमान छुआ. इससे पहले यह रिकॉर्ड इरफान पठान के नाम था, जिन्होंने 59 मैचों में यह कारनामा किया था. उसके बाद जहीर खान (67), अजीत अगरकर (67) और जवागल श्रीनाथ (68) का नंबर है.

दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर शमी ने यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने न्यूजीलैंड टीम के ओपनर मार्टिन गप्टिल को बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलिया में भी शमी का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा था. वह सीरीज में चौथे सबसे सफल बॉलर रहे थे. 3 मैचों की सीरीज में शमी के खाते में 5 विकेट आए थे. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने तेज गेंदबाजी का भार अपने ऊपर ले लिया और विराट कोहली को निराश नहीं किया. नेपियर वनडे में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 157 रनों पर धराशायी कर दिया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए. मोहम्मद शमी को 3, युजवेंद्र चहल को 2 और केदार जाधव को एक विकेट मिला.

https://twitter.com/VijayS5441/status/1087896645184966656

न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 5 रन बनाकर मार्टिन गप्टिल बोल्ड हो गए. इसके बाद कॉलिन मुनरो को भी मोहम्मद शमी ने 8 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. उन्हें कुलदीप यादव ने विजय शंकर के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद रॉस टेलर (24) और विकेटकीपर टॉम लैथम (11) रन के स्कोर पर चहल का शिकार बने. हैनरी निकोलस (12) को केदार जाधव ने आउट किया. वहीं मिशेल सैंटनर (14) को शमी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. कुलदीप यादव की फिरकी के आगे डग ब्रेसवेल 7 रन बनाकर चलते बने. वहीं लोकी फर्ग्युसन को कुलदीप यादव की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने स्टंप आउट कर दिया. इसके बाद ट्रेंड बोल्ट को कुलदीप यादव ने आउट कर दिया.

Virat Kohli Anushka Sharma Photo: न्यूजीलैंड की सैर पर निकले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, फैंस बोले- जोड़ी हो तो ऐसी

ICC Cricketer of the Year 2018: विराट कोहली का धमाका, चुने गए साल 2018 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर

 

Tags

Advertisement