नई दिल्ली। श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रनों से रौंद दिया। इस मैच के लिए भानुका राजपक्षे को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। जबकि वानिंदु हसरंगा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। लेकिन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के विकेटकीपर […]
नई दिल्ली। श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रनों से रौंद दिया। इस मैच के लिए भानुका राजपक्षे को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। जबकि वानिंदु हसरंगा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। लेकिन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज हो गया। इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर रहे. टॉप पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली इकलौते भारतीय हैं.
बता दें कि पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे आगे रहे। उन्होंने 6 मैचों में 281 रन बनाए है। इस दौरान रिजवान ने तीन अर्धशतक जड़े। वहीं, सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे स्थान पर रहे है। उन्होंने 5 मुकाबलों में 276 रन बनाए. कोहली ने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक जड़े। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान तीसरे पायदान पर रहे. उन्होंने 5 मैचों में 196 रन बनाए. जबकि भानुका राजपक्षे 191 रनों के साथ चौथे नंबर पर रहे. भानुका श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
गौरतलब है कि इस बार एशिया कप के 15वें सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भी रिजवान पहले पायदान पर रहे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीन अर्धशतक जड़े। जबकि कोहली, निसंका और कुसल मेंडिस ने दो-दो अर्धशतक लगाए. कोहली टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 122 रनों की शानदार पारी खेली थी। कोहली ने इस पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे.
मोहम्मद रिजवान – 281 रन
विराट कोहली – 276 रन
इब्राहिम जादरान – 196 रन
भानुका राजपक्षे – 191 रन
पथुम निसंका – 173 रन