Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मोहम्मद कैफ का बड़ा खुलासा, वर्ल्ड कप 2023 की हार को लेकर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को ठहराया जिम्मेदार

मोहम्मद कैफ का बड़ा खुलासा, वर्ल्ड कप 2023 की हार को लेकर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की पिच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि मोहम्मद कैफ ने कप्तना रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को खिताबी मुकाबला हारने का जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास वर्ल्ड […]

Advertisement
Mohammad Kaif
  • March 17, 2024 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की पिच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि मोहम्मद कैफ ने कप्तना रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को खिताबी मुकाबला हारने का जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास वर्ल्ड कप में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज थे, जिस वजह से टीम इंडिया ने पिच को स्लो बनाया और यही गलती भारतीय टीम पर भारी पड़ी।

बता दें, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम रेड हॉट फॉर्म में थी। टीम इंडिया ने फाइनल से पहले सारे मुकाबले भी जीत लिए थे लेकिन खिताबी जंग में कंगारुओं ने उन्हें टूर्नामेंट की पहली और सबसे बड़ी शिकस्त दी।

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर लगाए आरोप

ऐसे में मोहम्मद कैफ ने एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की पिच को लेकर कहा कि मैं वहां तीन दिन था, हमने वहां से काफी सारे लाइव शो किए, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ दोनों शाम को आए, पिच पर घूमा कि कैसी पिच है? आधा घंटा वहां खड़े हैं, एक घंटा वहां खड़े हैं, एक दिन वहां हो गया। दूसरे दिन फिर आए घूम रहे हैं, वहीं अपडाउन कर रहे हैं, एक घंटा वहां बातचीत कर रहे हैं कि कैसे क्या है? ये लगातार तीन दिन हुआ।

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि मैंने पिच का रंग बदलते हुए देखा है, मैं ये जो नीला पहनकर आया हूं न, वो तीन दिन बाद पीला दिखेगा, ऐसा कलर चेंज होते हुए देखा है मैंने, कोई पानी नहीं, कोई घास नहीं, उनको धीमा पिच दो भाई, ये सच्ची बात है चाहे लोग ना मानें। मैं एक कमेंटेटर के रूप में बोल रहा हूं। कमिंस है, स्टार्क है उनके पास तेज गेंदबाजी है तो इनको न स्लो पिच दो और वहां गलती हुई, 100 प्रतिशत।

मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर आरोप लगाया है कि उन्होंने, होम एडवांटेज उठाने के चक्कर में पिच को इतना धीमा करवा दिया कि ये भारत पर भारी पड़ गया। कैफ ने ये भी कहा कि अगर भारत फ्लैट पिच पर मैच खेलता तो 100 प्रतिशत मैच जीतता।

कैफ ने किया दावा

इसके अलावा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, चाहे लोग कितना भी बोलें क्यूरेटर अपना काम करता है, हम कुछ नहीं बोलते, बकवास है। जब आप वहां टहल रहे हों तो 100 प्रतिशत आप बात करते हो, यार घास कम कर दे, पानी कम डालना, दो लाइन ही तो बोलनी है। ये होता है, सच्ची बात है और करना भी चाहिए। घर में मैच खेल रहे हो, एडवांटेज लो। लेकिन मुझे लगता है कि एडवांटेज के चक्कर में वो ज्यादा कर गए और धीमा पिच मिला। अगर नॉर्मल पिच होती तो, मोहम्मद शमी जो फॉर्म में थे… आप नाम लो ना… बुमराह, जडेजा, कुलदीप… भाई तूफानी गेंदबाजी। नॉर्मल फ्लैट विकेट पर खेलते 100 प्रतिशत भारत वो मैच जीतता। रन भी बनते और हम वो डिफेंड भी करते। हम विकेट पर डॉक्टरी के चक्कर में फंस गए।


Advertisement