Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे की गोवा टीम में एंट्री, जकाती ने किया विरोध

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे की गोवा टीम में एंट्री, जकाती ने किया विरोध

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असाउद्दीन का गोवा रणजी टीम में चयन होने पर गोवा के बॉलर शादाब जकाती ने हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि असाउद्दीन ने एक भी रणजी मैच नहीं खेला है. उन्हें गोवा टीम में जगह मोहम्मद अजहरुद्दीन के कारण मिली है.

Advertisement
Mohammad Azharuddin son Asauddin select in goa ranji team jakati slams
  • August 25, 2018 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असाउद्दीन का चयन गोवा की रणजी में चयन हुआ है. बेटे के चयन के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बिना किसी फीस के गोवा टीम का सलाहकार बनने की बात कही. ये जानकारी गोवा क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने दी. जहां पूर्व भारतीय कप्तान अपने बेटे के चयन से खुश हैं वहीं गोवा के लिए अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर शादाब जकाती ने अहजर के बेटे का चयन होने पर खिलाफत की है.

गोवा क्रिकेट संघ के सचिव दया पाजी ने आइएएनएस से बात करते हुए कहा, असाउद्दीन अजहरुद्दीन के बेटे हैं वह गोवा की टीम का हिस्सा हैं और अजहरुद्दीन मुफ्त में टीम के सलाहकार होंगे, पूर्व कप्तान की सलाह हमारी टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है जेसीए सचिव ने इस बात से इनकार किया कि संघ और अजहरुद्दीन के बीच कोई लिखित करार नहीं हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि अजहर के बेटे असाउद्दीन गोवा की रणजी टीम में गेस्ट की प्लेयर की तौर पर जुड़ रहे हैं इसके लिए हमने उन्हें कोई पैसा नहीं दिया है.

गोवा के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के बॉलर शादाब जकाती ने असाउद्दीन के चयन को लेकर कई सवाल उठाए हैं. जकाती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, असाउद्दीन की उम्र 28 वर्ष है और उन्होंने अभी तक एक भी रणजी या फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है. असाउद्दीन ने अपने राज्य के लिए आखिरी मैच साल 2009 एक आमंत्रण टूर्नामेंट में खेला था. असाउद्दीन ने उत्तर प्रदेश से भी कई बार खेलने की कोशिश की इसके अलावा उन्होंने कई राज्यों से खेलने के लिए हाथ-पांव मारे लेकिन सफल नहीं हुए.

शादाब जकाती ने असाउद्दीन के चयन पर आगे कहा, इसलिए क्योंकि वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के बेटे हैं, जो एक महान खिलाड़ी थे,क्या वह उन्हें गोवा की टीम में जगह दिला सकता है.

India vs England: जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर माइकल होल्डिंग ने उठाए सवाल

India vs England: विराट कोहली ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, डॉन ब्रेडमैन और रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ा

Tags

Advertisement