हैदराबाद. भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे अंबाती रायडू एक बार फिर चर्चा में है. इस बार वह रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने को लेकर खबरों में बने हुए हैं. हाल ही में रायडू ने आगामी रणजी ट्रॉफी खेलने से इनकार कर दिया. उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन कमेटी के अध्यक्ष आरए स्वरूप को चिट्ठी लिखकर खुद को रणजी ट्रॉफी के लिए अनुउपल्बध बताया है. अंबाती रायडू ने एक ट्वीट के जरिए हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
अंबाती रायडू ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भष्ट्राचार को मिटाने के लिए तेलंगाना सरकार से दखल देने की अपील की है. रायडू ने उद्योग एवं नगरीय मंत्री केटी रामाराव को एक ट्वीट कर लिखा , हैलो सर, मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में फैले भ्रष्टाटार की तरफ ध्यान दें. हैदराबाद बड़ी टीम कैसे बनेगी जब तक पैसों और भ्रष्ट लोगों का दखल जारी रहेगा. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन इसी साल हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं उसके बाद से रायडू राजनीति और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठा रहे हैं.
रायडू के इस ट्वीट के बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उन्हें जवाब दिया. एचसीए अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अंबाती रायडू को फ्रस्ट्रेटेड क्रिकेटर कहा है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान अंबाती रायडू ने विजय शंकर को टीम में चुनने पर निराशा जताई थी. उस समय उन्होंने बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद पर निशाना साधते हुए ट्ववीट किया था जिसमें उन्होंने 3 डी चश्मे से देखने की बात लिखी थी.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में नहीं चुने से निराश अंबाती रायडू ने अगस्त 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. लेकिन एक महीने बाद वह अपने फैसले पलट गए और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिख कर मैदान पर वापसी करने की इच्छा जताई थी. वह विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद का नेतृत्व कर चुके हैं.
अंबाती रायडू के अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने 55 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1694 रन बनाए हैं. इस दौरान रायडू ने 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 124 रन नाबाद रहा है. इसके अलावा रायडू ने 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है.
Also Read:
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…