Mithali Raj Retires From T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज मिताली राज जल्द ही टी 20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार मिताली राज अगले महीने भारत में इंग्लैंड के खिलाफ आयोजित होने वाले घरेलू सीरीज के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कहेंगी.
नई दिल्ली. Mithali Raj Retires From T20: लंबे समय से भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी बल्लेबाजी की धाक कायम रखने वाली दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज जल्द ही टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले सकती है. बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने इस संबंध में महत्तवपूर्ण टिप्पणी की है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी 20 सीरीज के बाद फटाफट क्रिकेट को अलविदा कह देंगी. हालांकि वनडे क्रिकेट में मिताली राज अभी खेलती रहेंगी. बता दें कि मिताली राज वनडे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. हाल ही में मिताली राज ने वनडे क्रिेकेट में 200 मैच खेलने का बड़ा कीर्तिमान अपने नाम पर दर्ज कराया है.
टी 20 क्रिकेट से मिताली राज के संन्यास लेने की पीटीआई रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि मिताली राज को यह संकेत दिया जा रहा है कि अब वे टी-20 क्रिेकेट को अलविदा कह दें. बता दें कि भारतीय महिला टीम इस समय न्यूजीलैंड में हैं. जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाना है. इस सीरीज के लिए मिताली राज भारतीय टीम में शामिल हैं. लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका दिया जाएगा इसकी संभावना बहुत कम है.
The #WomenInBlue are all set to take on the @WHITE_FERNS for the 1st T20I at Westpac Stadium tomorrow.#NZWvINDW pic.twitter.com/dymWn5nJfV
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 5, 2019
बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि मिताली इस बात को समझती हैं कि टी20 विश्व कप के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम तैयार करने में जुटी है. बढ़ती उम्र के कारण इस टूर्नामेंट में मिताली राज के खेलने की उम्मीद कम है. ऐसे में अगले महीने भारत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में मिताली राज को सम्मानजनक विदाई दी जा सकती है. बता दें भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच अगले महीने चार मार्च को असम के बारासपारा में खेला जाएगा.